खीरा का रायता बनाने की विधि indian recipes ,

0
883
खीरा का रायता बनाने की विधि indian recipes ,
खीरा का रायता बनाने की विधि indian recipes ,

खीरा का रायता बनाने की विधि indian recipes ,

दोस्तों गर्मी का मौसम है बाहर के तापमान के साथ शरीर के भीतर का भी पारा चढ़ा रहता है , ऐसे में बेहद ज़रूरी है हम

ऐसा भोजन लें जो की हमें मौसम के अनकूल ठंडा रखे और आसानी से हज़म हो जाए , ऐसे में मेरा हिसाब से खीरा सबसे

बेस्ट है , और ऐसे में अगर खीरा का रायता मिल जाए तब तो फिर सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है , खीरे में पानी

प्रचुर मात्रा में पाया जाता है , तो आइये दोस्तों सीखते हैं खीरे का रायता कैसे बनांयें इसके लिए आवश्यक सामग्री

निम्नप्रकार से है जिसे आप लिख लीजिये ,

खीरा का रायता बनाने के लिए आवश्यक सामग्री ।

एक पाव खीरा ,

मठा १ लीटर ,

१ छोटा चम्मच जीरा ,

१ छोटा चमच नमक ,

आधा छोटा चम्मच पीसी लाल मिर्च ,

चुटकी भर हींग ,

१० कड़ी पत्ता ,

एक हरी मिर्च ,

एक छोटा चम्मच मीठा तैल ,

खीरा का रायता बनाने की विधि ,

सर्वप्रथम खीरा को धोकर अच्छे से छील लो , इसके बाद डंठल की तरफ का कड़वा वाला भाग काट कर अलग कर दीजिये

, और खीरे का एक टुकड़ा चख कर देख लीजिये कड़वा तो नहीं है , अगर खीरा कड़वा हो तो उसे रायते में मत डालिये

सारे रायते का स्वाद खराब हो जायेगा , इसी तरह सारे खीरे को चख कर के ही किसनी में अच्छे से किस लीजिये , और

किसे हुए खीरे को अलग रख दीजिये , इसके बाद एक लीटर मठा में एक छोटा चम्मच नमक डालकर मिला दे , अब

इसमें एक छोटा चम्मच जीरा भूजकर पिसा हुआ मिला दे , अब इसमें आधा छोटा चम्मच मिर्ची पाउडर मिला दे , अब

एक बड़े चम्मच में एक छोटा चम्मच तेल डालें अब इसमें एक चुटकी हींग , आधा छोटा चम्मच जीरा , कटी हुयी हरी

मिर्च , और दस कड़ी पत्ते को गोल्डन ब्राउन होने तक गरम करके बड़े चम्मच से मठा में तड़का लगा दो , अब इस मठा

को अलग से रख दो , अब इसमें किसा हुआ खीरा और थोड़ी सी कटी हुयी हरी धनिया डाल कर चम्मच से अच्छे से मिला

दो , इस तरह दोस्तों अब आपके  खाने के लिए गर्मी में बेहद स्वादिष्ट और गुणकारी खीरा का रायता तैयार हो गया है ,

इसे आप फ्रिज में रख सकते हैं १ से २ दिन तक आराम से उपयोग में ला सकते हैं ।

शुद्ध देशी घर का आम का अचार बनाने की विधि ,