तिलिस्म रात का टूटे तो कोई बात बने romantic shayari,

0
1283
तिलिस्म रात का टूटे तो कोई बात बने romantic shayari,
तिलिस्म रात का टूटे तो कोई बात बने romantic shayari,

तिलिस्म रात का टूटे तो कोई बात बने romantic shayari,

तिलिस्म रात का टूटे तो कोई बात बने ,

गोया हर ख़्वाब दिलफ़रेब बड़े हमनशीं होते हैं ।

 

बंद कमरे में भी चरागों का दम घुटता है ,

खुली मुंडेरों में भी बेख़ौफ़ दिये जलते हैं ।

ghost stories for kids in hindi

बुझती नहीं है प्यास आब ए जाम से ,

चाँदनी पी के जीता है चकोर ,

एक कतरा समंदर का क्या ख़ाक प्यास बुझा पायेगा।

 

बड़ी बेरहमी से भभका जला और बुझ भी गया ,

वो चराग न जाने कितनी दास्तान ए ज़िन्दगी लेकर ।

 

तेरा दिल भी धड़कता है क्या मेरे नाम के बाद ,

मुझे ज़माने की खबर नहीं एक तेरे नाम के बाद ।

 

चाँदनी का नूर है हरसू ,

इतना हिज़ाब मैं दिल में लाऊं कैसे ।

 

वो कहते हैं तेरी यादें दिन रात ढोने का कोई मतलब नहीं होता ,

तू जब भी पास होता है मतलबी एहसास होता है तेरा ।

 

कुछ तो हमारी हरकतें क़ाफ़िराना , उसपे तेरा फ़िदा हो जाना ,

शब् ए बज़्म ग़ज़ल गुनगुना गयी तो दुनिया जले या मरे ।

 

रात भर जला दिन भर जला , तिल तिल जला दिल ,

गोया फिर भी लोग कहते हैं तेरे घर में कम्बख़्त अँधेरा रहता है ।

 

उजले लिबास से आँकते पहचान आदमी की ,

है ख़ास उसकी जिसका पहनावा न साफ़ हो ।

dard shayari 

तारों को तोड़ूँ बिंदिया को तेरी आसमान में सजा दूं ,

गोया गर गुस्ताखी माफ़ हो चाँद तारों को अपनी दुल्हन बना लूँ ।

 

छुप गया तेरी आवाज़ सुनकर चाँद भी ,

है बदमाश बहुत बादलों की ओट से तेरा नज़ारा करने की दिल में रखता है आस भी ।

 

सरकार किसी की बने दाना पानी तो तय है अपना ,

ख़िदमत ए यार में ही दो चार निवाले आम होंगे ।

 

बदल दिया रुख हवाओं ने उस ओर चल पड़ी ,

जिस ठौर ठहरा जमाल ए यार चाँदनी ओढ़ के ।

 

होगी जब साँसे बंद गीत क्या ख़ाक सुनोगे ,

अभी तो मेरे हर राग में तुम हो बाद मेरे जाने क्या रास रचोगे ।

pix taken by google