इत्तेफ़ाक़न था तेरा मिलना इत्तेफ़ाक़न था गुलों का खिलना mohabbat shayari,

1
704
इत्तेफ़ाक़न था तेरा मिलना इत्तेफ़ाक़न था गुलों का खिलना mohabbat shayari,
इत्तेफ़ाक़न था तेरा मिलना इत्तेफ़ाक़न था गुलों का खिलना mohabbat shayari,

इत्तेफ़ाक़न था तेरा मिलना इत्तेफ़ाक़न था गुलों का खिलना mohabbat shayari,

इत्तेफ़ाक़न था तेरा मिलना इत्तेफ़ाक़न था गुलों का खिलना ,

उसपर बेइत्तेफाक़न दिल गुल ए गुलज़ार हो गया ।

 

आते जाते हर मंज़र में वो कारवाँ तलास करता हूँ ,

ढूंढता हूँ तेरे पलछिन हर रहगुज़र में आशना तलास करता हूँ ।

 josh shayari

दो खुराकी के बाद बदहज़मी जाएज़ थी ,

ये सियासी बेड़ियाँ चैन ओ सुकून से सोने नहीं देती

 

रोचक तथ्य की मनः स्थिति भाँप कर ,

वो अंतर्वेदना को बेज़बानी में महज़ पीता रहा ।

 

जहाँ बस जनाज़ों की पेसगी सी है ,

हमने अपने दिल के अंजुमन में अरमानों का मक़बरा बना के रखा है ।

 

तार्रुफ़ ए ज़िन्दगी हुआ खूबसूरत अदाकारा की तरह ,

रुख से जब नक़ाब हटा हम ही उसके क़ाबिल नहीं निकले ।

 

मेरी इस बेहयाई को शायरी का नाम न दो ,

दिल के फफोले हैं शाम ए बज़्म में फूट निकले हैं ।

 

जिन कुनबों में होते थे आशिक़ों में किस्से हरदम ,

अब गलियों में क़ाफ़िलों का निशाँ नहीं मिलता ।

 

ज़बान ज़बान पर क़हक़शाँ बन कर उभरती थी दास्तान ए लैला मजनू ,

आज किसी ने आशिक़ों के वजह ए क़त्ल का ज़िरह तक नहीं छेड़ा ।

 

किसी का दिल टूटा किसी का आशियाना गया ,

बेज़बान इश्क़ न समझा दीन ओ मज़हब से दीवाना गया

 

चार पैसे कमाने का जरिया कहकर ,

अच्छा खासा खड़ा दिल का कारोबार ए इश्क़ लोगों ने तोड़ दिता ।

 

दम घुटता है साँस लेने में ,

तेरी यादों का मेरे सीने पर कसाव ज़्यादा है ।

 

रात ने सीखचे खींच कर सेज़ पर पाला डाल दिया ,

जिस्म सो गया बेख़बर दिल बेचारा करवटें लेता रहा

 

तेरी यादों के दरीचे से मसलन खींचकर ,

तू हर वक़्त सीने से लग के मेरे सोता है ।

 

पीने वाले पी गए मैक़दे को पैमाना करके ,

मेरी नज़रों के अब्र ए आब दिल के तहख़ानों में कहीं छुपते नहीं

 

तेरी यादों की दस्तकारी थी वरना ,

कभी ख़्वाब भी इतने हसीन होते हैं ।

 

हम भी तो देखें हुस्न ए क़ातिल में दाँव कितने हैं ,

कैसे तेरी यादें पैंतरे बदल बदल के घाव करती है ।

bhoot wali darawni kahaniya,

तुम जो ज़ख्मों की बात करते हो ,

मेरे दिल पर हर दाग दिया तेरा है

pix taken by google