ख़ाक चिलमन भी बुझा आया हूँ sad quotes in hindi ,

1
2570
ख़ाक चिलमन भी बुझा आया हूँ sad quotes in hindi ,
ख़ाक चिलमन भी बुझा आया हूँ sad quotes in hindi ,

ख़ाक चिलमन भी बुझा आया हूँ sad quotes in hindi ,

ख़ाक चिलमन भी बुझा आया हूँ,

मैं तेरे कूचे से अरमान उठा लाया हूँ ।

 

चलती बयार उड़ती हिना की ख़ुश्बू ,
किसी गजरे से गिरा कोई उरूज़ ए गुल होके फ़नाह ।

 

बहुत मुमक़िन है शहर भर में लोग जीने न दें ,

और सामने बिखरा पड़ा हो कारवाँ तेरा ।

good morning shayari in hindi 140,

जली जली सी बस्तियाँ बुझे बुझे से चराग,

क्या कोई दिल अभी भी यहाँ सुलगा है ।

 

रात भर सिसकी कली यौवन की,

रात भर महका बदन राज़ ए ग़ुल और हिना सन्दल से ।

 

महक पिस कर के कहीं जाती नहीं ,

साथ मिल कर के साद ए गुल और महक जाता है ।

 

मुस्कुराना ही है हिना की फ़ितरत,

गोया पिस के पत्थर में कहीं और निखर जाता है ।

 

जितना मुट्ठी में है वक़्त मेरा है ,

जितना हाँथों से फिसला ख़ाक होता गया ।

 

चरागों पर पर्दा करके ,

आज रंग ओ बू ए हिना का हुनर दमकेगा ।

 

कैसे कटी है रात ग़म ए फ़ुरक़त वाली,

नीले नीले अम्बर के गीले गीले चाँद तारे गवाह हैं ।

 

हौंसले हमारे हमेशा से थे उरूज़ पर ,

देखा मुक़ाम ए हाल गोया इश्क़ का ज़ायक़ा बदल गया ।

 

हिज़्र की तन्हाइयों में नींद कैसे आती है ,

आँख मूँद कर लेटना तो बस बहाना है ।

 

शराफ़त से गुज़र रहा था जनाज़ा शरीफ़ का ,

गुज़रा हुज़ूम ए आदम से कपडा उँघर गया

 

जिश्मों की नुमाइश में फीताकशी बवाल है ,

मर्दों की भीड़ में यहाँ मर्दों का जीना मुहाल है ।

 

जनाज़ा मोहब्बत के मारों का यूँ निकला साहेब,

जनाने को हाल ए दिल दिखाने से पहले कुछ मर्दाने भी पीछे पड़ गए ।

 

बनाने वाले ने फुर्सत में तराशा होगा तुझे ,

तेरे नैन ओ नक़्श की नज़र तस्वीरें बेज़ान लगती हैं ।

 

मेरे आक़ा ने मेरी मौत का सामान इस क़दर तैयार किया ,

ख़्वाब दिखाए हूरों के बदले में तस्वीरें थमा दीं

bhoot pret ki kahani hindi,

ये लबों की तिश्नगी क्या समझेगी तस्वीर तुम्हारी ,

ये क्या साथ साथ मेरे कभी साँस लेती है ।

pix taken by google