ग़म ए गर्दिश में जली हैं बहुत हिज़्र की रातें urdu love quotes in hindi ,
ग़म ए गर्दिश में जली हैं बहुत हिज़्र की रातें ,
अब ठण्ड की बाहों में जश्न ए सेहरा होगा ।
सोच कर ज़ीनत ए जहाँ की बातें अर्से गुज़रे ,
अब तो मुफलिस ए वक़्त में भी लुत्फ़ आता है ।
तूने मौसमों से सीख रखे हैं मिजाज़ ए हुश्न की सोहरत ,
और हम ठण्ड के मौसम में भी दिल जला के रखते हैं ।
घरों से झाँकते चेहरों में हमने खौफ देखा है ,
बेटी किसी की भी हो घर की इज़्ज़त ही होती है ।
इतना भी लहू ठहरा नहीं मौसमी ठण्ड के आगे ,
जिस्म की धड़कती धड़कनों में तेरा लम्स बहता है ।
वक़्त की दीवार पर ग़मों के दर्द की सीलन ,
इस कड़कड़ाती ठण्ड में दिल और ज़ख्म कैसे बर्दाश्त करेगा ।
कितना सुकून था घरों से झाँकते चेहरों पर ,
फिर किसी आदम ए खौफ़ ने बेघर बार किया होगा ।
कभी आशिक़ों के शहर में भी धूम होती है ,
सारा शहर जश्न मनाता है इश्क़ की बर्बादियों के बाद ।
लुत्फ़ आता है एक कुनबे में ,
जिसे हम अनेकता में एकता का हिन्दुस्तान कहते हैं ।
बचपन की मोहब्बत गुड्डे गुड़ियों का खेल था ,
अब हर रोज़ शेरवानी सरक जाती है हर एक दरख़्वास्त के बाद ।
लुत्फ़ आता है तमाशा का नक़ाब हटने पर ,
गर तमाशाई ही बने तमाशा तो फिर कौन हँसे किस पर ।
गुमनामी के डर से मर गया शायद ,
तहरीर ए वक़्त में आदमी का अच्छा खासा रुतबा था ।
उतर रहे हैं रोज़ ज़मीन पर फ़रिश्ते कितने ,
कोई मेरे मेहबूब के जैसा भी ख़ुदा हो किसी में बात नहीं ।
तू किसी ग़ैर का हो लाख सही ,
दिल ए फ़ानी कब रश्म ओ रिवाज़ की परवाह किया करता है ।
तेरी गलियों की शिनाख्त पर ये मुद्दा आया ,
कुछ तो मलबों में दबे दिल थे कुछ तेरे नाम से अब भी धड़क रहे थे ।
रात भर सोती नहीं हैं नज़रें ,
ख़्वाबों ख्यालों में बस बेज़ुबानों का शिकार किया करती हैं ।
ये दिल भी बड़ा फितूरी है ,
इश्क़ उससे ही करता है जो सीधा दिल पे वार करता है ।
fairy tales in hindi story new,
ज़माने भर की नैमतें लाख सही ,
दिल को तेरी जुस्तजू ए फIनी का फितूर आज भी है ।
pix taken by google ,