गिला है उनको हम उनको पढ़ा नहीं करते love quotes in hindi ,
गिला है उनको हम उनको पढ़ा नहीं करते ,
बस आँखों से शबनम ए हुश्न का ज़ायका लिया करते हैं ।
जुगनुओं सी चमक थी अपनी ,
बस ख़्यालों के अंधेरों में ही जलते बुझते रहे ।
कहते हैं ज़माने में मोहब्बत है बहुत ज़्यादा ,
गोया एक हम ही रहे महरूम क्या तक़दीर यही है ।
कभी ख़ामोशियों की तन्हाइयों में सदायें सुनकर देखो ,
बेज़बान लफ़्ज़ों की अदाएगी में खुद बा खुद लुत्फ़ आजायेगा ।
हिज़्र ए तन्हाई में गुलों के अर्क़ ग़ायब है ,
शहर भर में फ़रमान ज़ारी है बहार ए नूर ले आओ ।
fairy tales in hindi fairy tales in hindi,
उनकी हाज़िर जवाबी ही बस महफ़िल की शान थी ,
उफ़ ये सादाकशी की मुस्कुराहटों ने तो जान ही ले ली ।
मोहब्बत में हर बात ग़र लब से बतायी जाए ,
बहुत मुमकिन है दर ओ दीवार से भी हिदायतें बरती जाएँ ।
ज़िन्दगी जश्न मना कर साबुत लौट आती मगर ,
चाक़ दामन में लिपटा जिस्म देखकर एक बार फिर से ज़ार ज़ार हुयी ।
चाय की चुस्कियाँ लबों की कड़वाहट कम कर देगी ,
गुबार ए ग़म की दिलों में तल्खियां बहुत ज़्यादा ।
इसे बेख़ुदी न समझ इलज़ाम उसके भी सर आएगा साक़ी ,
जो मेरी नाक़ाम मोहब्बत पर वाह वाह किया था ।
काफ़िर से नफ़रत थी तो मुझसे भी गिला करता ,
मैं भी तो हूँ हिंदी में उर्दू सा घुला मिला जैसा ।
ज़र्रे ज़र्रे में खुदा की मर्ज़ी है ,
जहां में सबकुछ यकबयक कहाँ होता है ।
यूँ न भटकने दीजिये बादाकशों को मैकशी के लिए ,
किसी का दर न खुला हो शहर भर में गोया रात तनहा उदास रह जाए ।
फ़िज़ा में शोलों से उठे जो सरारे हैं ,
ग़ुम न हो जाएँ कहीं घुप अंधेरों में किसी आशिक़ ने लख्त ए जिगर जला के उछाले हैं ।
महफ़िल में कभी भूल कर भी ज़िक्र ए शराब तो कर दो ,
फिर देखना शहर भर में आशिक़ों की कितनी बेसुमारी है ।
pix taken by google ,