तल्खियां लाख सही रिश्तों में moods quotes in hindi,
तल्खियां लाख सही रिश्तों में,
दोस्ती की पहल की खातिर दिलों का भी एक दौरा होना चाहिए ।
खिज़ा खिज़ा है समां रंग ओ बू भी फ़िज़ा से ग़ायब है,
तेरे जाने के बाद से सारा मौसम ही रुआंसा है ।
लहू का लहू से वास्ता नज़र आता नहीं,
शहर भर में दोस्ती का जुमला फैला है।
सियासत की दोस्ती दुश्मनी कैसी,
जब चाहा गले लगाया जब चाहा परित्याग किया ।
चन्द साँसों की खैरात है ज़िन्दगी वरना,
जश्न ए मातम से मिली मोहलत के सिवा कुछ भी नहीं ।
साथ मांगा था दुआओं में दोनों ने चाँद को,
तुझको चाँद मिला मेरी तक़दीर में बस इंतज़ार ए यार चाँद रह गया ।
दस्तूर देखे हैं ज़माने भर के कई,
किसी ने यार कहा किसी ने यार की पूजा कर ली ।
उम्मीद गर खुद के रेहमत की न होती,
कौन बेख़ौफ़ सज़दे में सर झुकाता ।
साख से टूट कर बिखर भी गया,
राज़ ए गुल लबों में दबे के दबे ही रह गए कितने ।
आज हमारी कहानियाँ पढ़ेगा कौन,
आज खुद शब का चाँद छत पर मुकम्मल है ।
जला के रख दिया सियासत ने शहरी अवाम को,
बुझे बुझे से चेहरों को मुस्कुराहटों की रौशनी मिलनी चाहिए ।
वो खुली सडकों पर चीखते सन्नाटे,
मुड़कर देखता हूँ तो कोई नहीं है ।
जलते सरारों से चौक चौबारों में रौशनी नहीं होती,
शहर भर के दिलों में रौशनी की लौ जलनी चाहिए ।
चुपारी मार् कर बैठे हो बुत ए मुजस्सिम की तरह,
तर्क़ ओ ताल्लुक़ नहीं अगर हमसे दोस्ती का मुआमला ही ख़त्म कर दो ।
जुदाई तेरी खलती है अब भी तेरे जाने के बाद ऐ दोस्त,
कौन कहता है दोस्ती ज़मीनी मुद्दा है ।
आफत ए दौर में मुफलिसी कम न थी,
एक तेरी दोस्ती ने ज़ालिम उस पर बेरोज़गार कर दिया ।
दोस्तों में होड़ लगी दिल की सत्ता सम्हालुगा,
फिर यूँ फटा लिबास बेलिबास हो गया ।
दोस्ती ही रही अपने दिल ए बर्बादी का सबब,
दुश्मनो से गिला शिकवा क्या करते ।
valentine day quotes in hindi,
दोस्तों ने दोस्ती निभायी इस क़दर,
दुश्मन दूर से ही राह तकते रह गए ।
pix taken by google ,