तहरीर ए वक़्त की ग़ज़ल बनकर तू ग़ुम न हो जाए josh shayari,

0
1400
तहरीर ए वक़्त की ग़ज़ल बनकर तू ग़ुम न हो जाए josh shayari,
तहरीर ए वक़्त की ग़ज़ल बनकर तू ग़ुम न हो जाए josh shayari,

तहरीर ए वक़्त की ग़ज़ल बनकर तू ग़ुम न हो जाए josh shayari,

तहरीर ए वक़्त की ग़ज़ल बनकर तू ग़ुम न हो जाए  ,

तुझको सफ़ेहा सफ़ेहा शायर के हर्फ़ों में सजा लेता हूँ ।

 

वक़्त शिकन्दर है वक़्त पोरस भी ,

वक़्त के साथ अपाहिज़ भी निकल जाता है दरिया बनकर ।

 

वक़्त की फितरत है औक़ात बता देता है ,
परछाइयों के साये से खुद का वजूद पता चलता नहीं ।

 

इंसान को भीड़ में इंसान मिलता नहीं ,
अक्सर तन्हाइयों में अपना वजूद तलास करता है।

 

छुपा के रखा है तुझको वजूद में अपने ,

ज़माना लाख चाहे शैदाई बने

 

वज़ूद फ़िज़ाओं में लिखता हूँ इबारतों की तरह ,

हवाओं में तेरे अक़्स तरास लेता हूँ ।

 

ढूंढ लेता हूँ तुझको तेरी खुश्बू से ,

तेरी परछाइयों को सीसे में उतार लेता हूँ ।

 

काट लेता हूँ सख़्त से सख़्त चट्टानों को अपनी पलकों से ,

फिर तेरे बुत ए मुजस्सिम को दिल के मंदिर में बिठा देता हूँ ।

 140 words shayari

हर सुबह जिस्म की टूटती अंगड़ाइयों में सँवरता है चेहरा तेरा ,

तब कहीं जाकर अधूरी नींद की ख़ुमारी हटती है आँखों से ।

 

जिस्म से रूह तलक तू ही तू ,

मेरे ख़्वाबों की जुस्तजू में तू ही तू ।

 

तू ही हाल ए दिल बयानी में,

रगों के साहिलों में तू ही तू ।

 

तू रवां रवां सा है तू धुआँ धुआँ सा है ,

तू हक़ीक़त तू फशाना भी ।

 

तू ग़ज़ल तू तराना भी ,

तू लाख दूर सही दूर नहीं ।

 

तेरा वज़ूद आज भी ज़िंदा है मुझमें,

ये बात और है तू हरसू मेरे कहीं दिखता नहीं

 

तेरा वज़ूद है तू , मेरी धड़कनो में रमता है ,

 एक तेरे सिवा दिल को मेरे कोई जंचता नहीं ।

 

वक़्त के पैबंद लगे हैं इतने ,

मुफ्लिशी में भी शहँशाही का नमूना है ।

 

आशिक़ों का हाल गज़ब होता है , रात चाँद तारों में कटती है ,

दिन तबस्सुम ए यार को बेक़रार होता है

 

जा दिल तोड़ने वाले तुझे तेरे होठों के तबस्सुम हो मुबारक़ ,

हम न गिला करेंगे न कभी आह भरेंगे ।

 

यूँ तो ज़माने भर की नैमतें साथ थी मेरे,

एक तेरे लब के तबस्सुम का दिल तलबगार खड़ा है ।

true ghost stories in hindi language

देखती है नज़र भर के कारोबार ए जहन्नुम ,

दिल में सदा होठों में तबस्सुम आ ही जाती है ।

pix taken by google