तिलिस्म रात का टूटे तो कोई बात बने romantic shayari,
तिलिस्म रात का टूटे तो कोई बात बने ,
गोया हर ख़्वाब दिलफ़रेब बड़े हमनशीं होते हैं ।
बंद कमरे में भी चरागों का दम घुटता है ,
खुली मुंडेरों में भी बेख़ौफ़ दिये जलते हैं ।
ghost stories for kids in hindi
बुझती नहीं है प्यास आब ए जाम से ,
चाँदनी पी के जीता है चकोर ,
एक कतरा समंदर का क्या ख़ाक प्यास बुझा पायेगा।
बड़ी बेरहमी से भभका जला और बुझ भी गया ,
वो चराग न जाने कितनी दास्तान ए ज़िन्दगी लेकर ।
तेरा दिल भी धड़कता है क्या मेरे नाम के बाद ,
मुझे ज़माने की खबर नहीं एक तेरे नाम के बाद ।
चाँदनी का नूर है हरसू ,
इतना हिज़ाब मैं दिल में लाऊं कैसे ।
वो कहते हैं तेरी यादें दिन रात ढोने का कोई मतलब नहीं होता ,
तू जब भी पास होता है मतलबी एहसास होता है तेरा ।
कुछ तो हमारी हरकतें क़ाफ़िराना , उसपे तेरा फ़िदा हो जाना ,
शब् ए बज़्म ग़ज़ल गुनगुना गयी तो दुनिया जले या मरे ।
रात भर जला दिन भर जला , तिल तिल जला दिल ,
गोया फिर भी लोग कहते हैं तेरे घर में कम्बख़्त अँधेरा रहता है ।
उजले लिबास से आँकते पहचान आदमी की ,
है ख़ास उसकी जिसका पहनावा न साफ़ हो ।
तारों को तोड़ूँ बिंदिया को तेरी आसमान में सजा दूं ,
गोया गर गुस्ताखी माफ़ हो चाँद तारों को अपनी दुल्हन बना लूँ ।
छुप गया तेरी आवाज़ सुनकर चाँद भी ,
है बदमाश बहुत बादलों की ओट से तेरा नज़ारा करने की दिल में रखता है आस भी ।
सरकार किसी की बने दाना पानी तो तय है अपना ,
ख़िदमत ए यार में ही दो चार निवाले आम होंगे ।
बदल दिया रुख हवाओं ने उस ओर चल पड़ी ,
जिस ठौर ठहरा जमाल ए यार चाँदनी ओढ़ के ।
होगी जब साँसे बंद गीत क्या ख़ाक सुनोगे ,
अभी तो मेरे हर राग में तुम हो बाद मेरे जाने क्या रास रचोगे ।
pix taken by google