तेरे किस्से में मेरा वज़ूद कहां whatsapp status,

0
767
तेरे किस्से में मेरा वज़ूद कहां whatsapp status,
तेरे किस्से में मेरा वज़ूद कहां whatsapp status,

तेरे किस्से में मेरा वज़ूद कहां whatsapp status,

तेरे किस्से में मेरा वज़ूद कहां ,

खुद के बूते पर हाल ए मुक़ाम पाया हूँ ।

 

दहकते लब पे तेरे लफ़्ज़ पिघल जाते हैं ,

सरगोशियों से ही हाल ए दिल के पयाम आने दो ।

sad shayari

बड़ा दर्द है इसके कैंडी क्रश में ,

वाक़ई में अंजाम ए इश्क़ जाने क्या होगा ।

 

परत दर परत जब गिरह खुलेगी अंधेरों की ,

कुछ उजालों का भी गुनाह ए क़ामिल होगा ।

 

मुकम्मल नहीं हूँ मैं भी मुकम्मल नहीं है तू भी ,

बस दास्तान ए मोहब्बत ही क़ामिल मिली है हरसू ।

 

अभी नादाँ हो इश्क़ की गलियों से बातों से कुछ नहीं होता ,

बस खामोशियों से गुनाह होते हैं खाली जज़्बातों से कुछ नहीं होता ।

 

कहाँ को निकले थे कहाँ को पहुंचे हैं ,

रात के शबनमी ख्यालों में गुम जाने किसकी ज़ुल्फ़ों में अब तलक उलझे हैं ।

 

कम्बख्त वो भी ज़माने से जा मिली ,

गोया जिसकी मोहब्बत के दम से हम सांस दम बा दम भरते थे ।

 

दिल के छाले हैं जुल्ल ए शायरी न समझ ,

इन्ही लफ़्ज़ों में दर्द ए दिल की दवा पाओगे ।

 

तेरे बिना ज़िन्दगी ज़िन्दगी नहीं,

बस साँसों की रज़ामंदी है ।

 

शब् ओ रोज़ अब गुज़रते नहीं ,

तुझ बिन उम्रें फ़िज़ूल खर्ची है ।

 

जाने किस कगार में लाकर खड़ी कर दी है ज़िन्दगी ,

न तैर के उस पार जाते बनता है न डूबकर मर जाते बनता है ।

 

रात की तहों में छुपे हैं किस्से सारे ,

हमने चौपरत के सहेजे थे अरमानो के हिस्से सारे ।

 

सुर्ख़ सफ़क उजालों की दरकार किसे है ,

रात के जुगनू तो बस अंधेरों में जला करते हैं ।

 

रात के जलते सरारों की औक़ात कहाँ ,

दिन के सुर्ख़ सफक उजालों में अपना वज़ूद तलाश करें ।

hindi shayari 

धरातलीय सतहों पर अरमानो के बनते बिगड़ते बुलबुले ,

बरसात के दिनों में प्रायः हरसू ही दिखा करते हैं ।

 

कहाँ से जलते हैं कहाँ पे बुझते हैं ,

ये अरमानो के दिए बेवज़ह ही कोलाहल सा किया करते हैं ।

pix taken by google

Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers