दिल को दुखाने के लिए क्या कम था हरजाई ज़माना सारा good morning urdu quotes in hindi,
दिल को दुखाने के लिए क्या कम था हरजाई ज़माना सारा ,
तूने भी संगदिली में दिलों से रुस्वाइयाँ कर ली ।
कभी कभी तो रात थमती है , कभी कभी तो चाँद तारे भी जाग जाते हैं ,
कभी कभी जब ज़िक्र तेरा छिड़ता है , फिर कभी कभी सेहर से पहले शहर को ढूँढ नहीं पाते हैं ।
शायरी अब तभी होगी जब मोहब्बत दुबारा से होगी ,
अभी लफ़्ज़ों की बयानी में वही होगा जो हाल ए दिल पर गुज़री होगी ।
दिल धड़कता रहा है तेरी सूरत ए दीदार की ख़ातिर ,
यूँ भी नहीं की बिला वजह की धड़कनो में अरमान ही नहीं ।
ख्वाहिशों को मंज़िलें दूभर ,
यूँ भी नहीं की आँखों को अब नींद ही नहीं आती ।
चरागों का जलना लाज़मी है रोशनी के लिए ,
फिर तो दिल ए नाशाद का बुझ जाना भी बहुत मुमकिन है ख़ुदकुशी लिए ।
वो कहते हैं शेर ओ शायरी में कहाँ तक दखल है तुम्हारी ,
अमा ये दिलों के मसले हैं इन्हे समझने की कहाँ तक अक़्ल है हमारी ।
ज़िन्दगी गुजर गयी ग़मो के साये में ,
हिज़्र ए सहरा में अब न कोई मकान चाहिए ।
दिल धड़क रहा है बस सूरत ए यार की ख़ातिर ,
गोया ज़िन्दगी में नहीं और कोई दीदा ए अरमान बाद इसके हैं ।
ग़ैर तो ग़ैर थे मेरा दुश्मन मेरा हमसाया था ,
गुनाह इतना था की बस मोहब्बत कर ली हमने ।
ग़ैर तो ग़ैर थे अपनों में तमाशायी ही रहा ,
ताउम्र का क़ाफ़िला हर दौर ए मुफ़लिश का जनाज़ा ही रहा ।
आजकल ग़ैरों से पता चलता है हाल ए मुक़ाम अपना,
सांस तो चलती हैं मगर दिल की धड़कने महसूस ही नहीं होती ।
शब् ए फ़ुरक़त में मेरी आँखों का चमकना देखो ,
आज भी तेरी मोहब्बत का ही नूर ए नज़र होता है ।
pix taken by google