मुचलके चाहे जितने पेश करो 2line attitude shayri,

0
1263
मुचलके चाहे जितने पेश करो 2line attitude shayri,
मुचलके चाहे जितने पेश करो 2line attitude shayri,

मुचलके चाहे जितने पेश करो 2line attitude shayri,

मुचलके चाहे जितने पेश करो,

सजा ए दिल में मेज़बान के साथ मेहमानों की भी गिरफ़्तारी है ।

 

फ़िज़ा की शबनमी बूंदों को चूमने की ख्वाहिश ,

फलक पे आफताब सुबह ओ शाम हर रोज़ रहा करता है ।

 

तुम हसीन रातों में चले आते हो रोज़ आहिस्ता ,

फिर तुमसे हसीन रात रोज़ गुज़रती है आहिस्ता ।

 

बदलते मौसम ने हवाओं का रुख मोड़ा है इस तरह ,

खुद सवालों ने जवाबों को लाजवाब ढूँढा हो जिस तरह ।

 

जहाँ दो बूँद टपके वहाँ समंदर बना दो ,

मेरे शान ए हुब्बे वतन में लहू का क़तरा क़तरा बहा दो ।

 

जिस तरह रज रज में हक़ है वतन परस्तों का ,

उसी तरह हुब्बे वतन भी हिन्दू मुसलमान गीता क़ुरान में फ़र्क़ करता नहीं।

romantic shayari 

ये मुल्क तुम्हारा है ये मुल्क हमारा है ,

तहज़ीब ए मुल्क़ ओ मिल्लत की हिफाज़त फ़र्ज़ हमारा है ।

 

दिल में है मेरे आदम ए सूरत जनाब की ,

क्या तेरा भी दिल मेरे दिल के हादसा ए वाकिया से है रूबरू

 

उम्र भर का तमाम वाकिया जो था बस हसीन लम्हा था ,

बस उसी लम्हे में फिर क्या था गुज़री तमाम रात

 

ये मुल्क़ तुम्हारा है ये मुल्क हमारा है ,

ये सदायें है चमन की यही ज़र्रे ज़र्रे का नज़ारा है ।

 

ये मुल्क तुम्हारा है ये मुल्क हमारा है ,

मादर ए वतन का हर एक बासिन्दा जिस्म ओ जान से प्यारा है ।

fear of deserted jungle a true horror story 

ये मुल्क़ तुम्हारा है ये मुल्क़ हमारा है ,

हो आपस में भाईचारा यही पैगाम हमारा है ।

 

रात गर सोने का दस्तूर नहीं ,

शहर भर के उजालों को आँखों का मेहमान कर लो ।

 

जाती हों जितनी भी जाने जाएँ ,

हर जन्म में मेरे लहू का क़तरा क़तरा मेरे हुब्बे वतन के काम आये ।

 

जिस तरह मज़हबी वादों विवादों में मेरा हुब्बे वतन हर रोज़ जलता है ,

देख कर खून अपनों का सहीदों की सहादतें भी हर रोज़ रोती हैं ।

pix taken by google