रूहानी दायरों से होकर कभी गुज़रों नासेह quotes,

0
1718
रूहानी दायरों से होकर कभी गुज़रों नासेह quotes,
रूहानी दायरों से होकर कभी गुज़रों नासेह quotes,

रूहानी दायरों से होकर कभी गुज़रों नासेह quotes,

रूहानी दायरों से होकर कभी गुज़रों नासेह ,

ज़ख़्मी रूहों की तल्खियां तुमको भी सुनायी दें ।

 

उतारने पड़ते हैं सफ़ीने बहते दरिया में ,

यूँ किनारो पर लंगरों से दिलों की गहरायी का अंदाज़ा नहीं होता ।

 

तेरे टिप्पस के सदके चौबे जी भी चौकसे हो गए ,

सहादतो के हिस्से भी हुश्न वालों के किस्से हो गए ।

 

नहीं मरने देगे हम अपने क़ातिल को ,

वही हमदम भी वही सितमगर भी है अपना ।

 

मोहब्बत में क्यों इतना गस खा रहे हो ,

इब्तेदा ए इश्क़ का जुमला बना रहे हो ।

140 words shayari 

गगन कर आलिंगन धरा का है स्वयम्बर ,

चमक चंचल चपल संग लो काले मेघ बरसे ।

 

मज़हबों में जब से सियासत घुल गयी ,

सारे मज़हब तब से ठिकाने लग गए

 

कभी ठण्डक में सो लेती है कभी तकिये में रो लेती है ,

नारी घर की मर्यादा को हर हाल में कायम रखती है ।

 

करुणा दया का भण्डार बनकर .

नारी ने समाज को सम्हाला है संस्कार बनकर ।

 

कभी तू देवदासी कभी प्रेयसी कभी जगदम्बा भवानी ,

कभी तू माँ कभी बेटी कभी रण में चंडिका बन ठन गयी ।

love shayari 

रात होते चन्द्रमा की चाँदनी बन गयी ,

फिर सुबह को घर की नौकरानी बन गयी ।

 

कभी कोख में कभी दोष में कुलटा बनाया ,

कभी मेहर में कभी दहेज़ में ज़िंदा जलाया

 

वैदिक पुराणों में नारी को देवी बताकर ,

क्विंदन्तियों में सती को चिता में पती के साथ ज़िंदा बिठाया है

 

वीर गाथाओं में वीरांगनाओं के बड़े किस्से हैं ,

कुलषित समाज में बली की बेदी ही इनके हिस्से है ।

 

किताबों में किस्सों में अधिकार की बातें होती हैं ,

खरीद फरोख्त में नारियों के देह व्यापार की बात होती है ।

 

ज़ुल्म लाख सहती है लब पर उफ़ करे बगैर ,

बर्दास्तगी की हद से देखनी है तो औरत के बर्दास्त की हद को देखो ।

pix taken by google