सल्तनतों के टुकड़े सियासतें ढूढती रह जाती हैं ,one line thoughts on life in hindi,

0
1596
सल्तनतों के टुकड़े सियासतें ढूढती रह जाती हैं ,one line thoughts on life in hindi,
सल्तनतों के टुकड़े सियासतें ढूढती रह जाती हैं ,one line thoughts on life in hindi, one line thoughts on life in hindi,

सल्तनतों के टुकड़े सियासतें ढूढती रह जाती हैं ,one line thoughts on life in hindi,

सल्तनतों के टुकड़े सियासतें ढूढती रह जाती हैं ,

जब आवाम में मज़लूमो के आंसुओं की धार चलती है ।

 

हुकूमतों के अर्स से फर्स पर बिखरने में ,

बस नज़र ए आम भर की देरी है ।

 

बादशाहत चली गयी ज़मीनी ज़र्रे से ,

फलक के आफताब बुझा कर तुम भी सो जाओ ।

 

दर्द ए ग़म की कोई और वजह ढूढ़ ऐ दिल ए नादाँ ,

रोज़ रोज़ वही ज़िक्र ए इश्क़ किया नहीं जाता ।

 

दिल ए नादाँ में आरज़ू ए जन्नत तो न थी ,

जो एक फूल हमारी नज़रों का ज़माने को गवारा न हुआ

 

लम्हो लम्हो में सिमट के बैठा है ,

दिल आज फिर आरज़ू ए नादाँ से रूठा रूठा है ।

hindi shayari 

गुलपोश किताबों के ख़्याली पन्ने ,

शायरी से झलक जाते हैं जो जो तू कहने से झिझक जाता है ।

 

ये ख़बर थी की कहानियाँ रंग लाएगी ,

मगर ये इल्म न था तब्दीलियत ए दोस्ती से रंगत ही बदल जाएगी ।

 

लहज़ा बदला न मिजाज़ ए शायरी ,

अब उम्र के इस पड़ाव में ज़ौक़ ए आशिक़ी कैसे फरमाएं ।

 

कितना बिखरा था तन्हा टूट करके मैं ,

कितना सम्हला मैं खुद से रूठ कर के भी

 

गुज़र गया वो मौसम जो मिजाज़ ए हिज्र का था ,

गोया नयी सेहर से बस आगाज़ ए मोहब्बत की आवाज़ बस हो ।

 

कुछ जला था मैं भी तन्हा भीड़ में ,

कुछ उल्फत ए रुसवाई भी गम का सबब बनती गयी ।

 

गर ख़्वाबों में आना ही मोहब्बत है ,

हमें आँखों में सजा लो बस सारी रात आएंगे ।

 

तू भी मेरी ज़बान बोलता है ,

तू भी मेरी तरह इंसान ही होगा ।

 

one line thoughts on life in hindi,

 

ये तन्हाई ये सन्नाटा ,

उस पर कुफ्र ओ क़ैफ़ियत की बातें ।

 

कभी इश्क़ मरता है कभी इश्क़ करने वाले ,

जीत हमेशा मोहब्बत के दुश्मनो की ही होती है ।

 

इश्क़ ए इबादत भी कोई मज़हब है ,

आशिक़ों को जहां में सब क़ाफ़िर समझते हैं ।

 

pix taken by google