हवाओं ने सरगोशियों से शरारत जो की है good morning shayari ,
हवाओं ने सरगोशियों से शरारत जो की है ,
दरमियाँ तेरे मेरे जो अब तक थी अनकही वही बात खुल के कही है ।
वादी ए ग़ुल ने क़यामत का ज़िम्मा अपने सर ले लिया ,
तो फिर फ़िज़ा में घुली खुश्बुओं की कैसी शरारत हो रही है ।
अब से पहले इफ़रात उड़ी में था दिल ,
गोया शरारत हुयी थी इश्क़ तो हुआ ही था नहीं ।
कह दो ये मोहब्बत सच है शरारत नहीं है ,
दरमियाँ दिलों के जो है फ़ासला मज़बूरी है दूरी नहीं है ।
true ghost story in hindi language
रखो न कदम यूँ दिल पर अरमान जाग जायेगे ,
फिर हो गयी ख्यालों से शरारत तो दिल ए नादाँ को कहाँ सम्हाल पाएंगे।
तर्क़ ओ ताल्लुक़ को अलविदा करके तुम अपने घर को निकल सकते हो ,
दरमियाँ दोनों के जो था शरारत थी कहके दिल ए नादाँ को बहला लेंगे हम ।
इश्क़ ए ज़राफ़त की शरारत को भी दिल पे लेता है ,
फिर न सोता है सारी रात न मुझको सोने देता है ।
हज़ूर ए वाला की हरकतों पर वज़ीर ए आला भी बहक जाते हैं ,
विक्रमादित्य के सिंहासन की बत्तीस पुतलियों के बीच खुद को खड़ा पाते हैं ।
चाहत की नज़र न सही नफ़रत की नज़र ही रखता ,
तेरे नज़र ए करम से मेरे शब् ओ सेहर संवर जाते हैं ।
one line thoughts on life in hindi
रंगत निख़र रही है तेरी भी आहिस्ता आहिस्ता ,
ज़ाया न गया तीर कोई हुश्न ओ इश्क़ के बावस्ता ।
न गुम हो रंगत चमन की हिफाज़त के वास्ते ,
सब्ज़ बागों को सींचा है लहू से बागवान चल के सहादत के रास्ते ।
ख़ूबरू ए इश्क़ की तस्वीर दिल में हिफाज़त से रखी है इस क़दर ,
अब किसी और से तर्क़ ओ ताल्लुक़ होगा तभी जब मिले उससे बेहतर कभी ।
जीत गर जश्न का सगूफ़ा है ,
हार जज़्बा ए जूनून रगों में भर कर आगे बढ़ने का सबक देती है ।
हार के बैठ गया रात का मुशाफिर ,
सोचकर सुबह फिर दौड़ कर जीत मिलेगी मंज़िल से आगे निकल जायेगा ।
pix taken by google