हुस्न वालों को नज़ाक़त की ज़रुरत नहीं होती love quotes in hindi,

0
704
हुस्न वालों को नज़ाक़त की ज़रुरत नहीं होती love quotes in hindi,
हुस्न वालों को नज़ाक़त की ज़रुरत नहीं होती love quotes in hindi,

हुस्न वालों को नज़ाक़त की ज़रुरत नहीं होती love quotes in hindi,

हुश्न वालों को नज़ाक़त की ज़रुरत नहीं होती ,

मेहरबान गर इश्क़ हो ये अदा खुद बा खुद आ ही जाती है ।

 

ज़िन्दगी हैं चन्द साँसों का ताना- बाना ,

हर रोज़ उलझे तारों को सुलझाना थक के सो जाना ।

 

बात मुख़ालफ़त की होती तो हम रिश्ता निभा भी देते ,
साथ लम्बे रास्तों का था कब तलक़ साथ काँधा लगाए फिरते ।

 shayari hq

क़ातिलों ने क़त्ल का सामान इज़ाद किया ,

फिर उसी इश्क़ को सात पर्दों के पीछे रख छोड़ा ।

 

तीर तरकस सी तेरी बातें खंज़र से तेरे नैन ओ नक़्श,

हुश्न अपना तू तेज़ धार सही म्यान में ही रख ।

 

नाज़ ओ नखरे हम उठाते हैं सर आँखों पर ,

और सिकन झलक आते हैं उनकी पेशानी पर ।

 

तुमको तुम्हारी माल ओ मिल्क़ियत का वास्ता ,

हमको हमारे हाल में बदहाल जीने दो ।

 

जाने किस  ग़ुमान में थी ज़िन्दगी ,

किश्ती डुबो दी आबरू ए आब् की ख़ातिर अफसोश तब हुआ ।

 

इतना लुटा बाजार पडोसी के प्यार में ,

ख़ुद की दूकान की ख़ातिर खरीदार न मिला ।

 

उम्र भर के सारे खर्चे निकाल करके ,

ज़िन्दगी तेरी साँसों का क़र्ज़ हर रोज़ मैं भरता हूँ ।

 

नींद में भी हर्फ़ दर हर्फ़ समझ सकता हैं दिल ,

मेरे सीने में जो तू चुपके से तहरीर लिखा करती हैं

 

जब सारा गुंचा ए चमन सोता हैं ,

बस एक कली ख्वाबों के साद ओ ग़म को चुनI करती हैं ।

 

जहाँ भर का आशियाना दिया हो तुझे रहने के लिए ,

तू क्या तामीर करेगा उस खुदI के लिए ।

 

जहाँ वालों को ग़ुमान जायज़ हैं ,

जहाँ में क़यामत के बाद भी इश्क़ क़ायम हैं

 

माना की गैरों की आमद से मचल जाता हैं दिल ,

अब से पहले भी दिल ये मेरा मुझसे यूँ बेईमान न था ।

 

महफिलों में जलती हैं मीनारों में जलती हैं ,

गली कूचों को रोशन कर शमा अंधेरों में जलती हैं ।

chudail kalyana,

अब गुलों की रंग ओ बू ख़ार बन चुभती हैं बागबानों को ,

गोया अब बागों के फसल ए गुल में बहार ही दिखनी चाहिए

pix taken by google