रोती है रात तन्हा जब चाँद होता है अकेला sad shayari,
रोती है रात तन्हा जब चाँद होता है अकेला ,
भीड़ भाड़ वाले इलाकों में ये घुटन महसूस नहीं होती ।
मेरे शहर में मुशाफिरों की कदर बढ़ गयी ,
वो शहर से क्या गुज़रे नए मुशाफ़िरख़ाने खुल गए ।
ghost story in hindi for child
यूँ ही जब तेरी याद आती है ,
तुझको भला बुरा बोल के दिल को तसल्ली दे लेता हूँ ।
रोने से क्या होगा फ़ायदा सोचता हूँ ,
फिर तकिये में मुँह छुपा के सुबक लेता हूँ ।
कभी तेरी बातों से गुल खिलते थे रातों को ,
अब तेरी यादों से रातों को गुलज़ार करता हूँ ।
मैं तुझको याद करता हूँ अब भी ,
तू मुझको भूल जा शायद ।
वो चादर वो बिछौने वो परदे वो दरीचे ,
अभी भी आती है खुश्बू उनसे जो कभी तूने छुए होंगे ।
बगीचे में उगे पौधे की टहनियों ,
पत्तों से फूलों से आती है तेरी ख़ुश्बू ।
भिगोने में तेरी याद निचोकर ,
बन्जर ज़मीन को सींचे होंगे ।
दिल धड़कता है मेरा जब भी तेरा नाम सुनता हूँ ,
कौन कहता है मुर्दा घरों में दिलों के धड़कने की आहटें महसूस नहीं होती।
रोड साइड रोमियो की मोहब्बत क्या मोहब्बत नहीं होती ,
माना की कुछ अब्वल दर्ज़े के वादे नहीं होते ,
गोया विसाल ए यार से टूटी फूटी ज़रूरतें नहीं होती ।
मर जाते कब का तन्हाइयों के अँधेरे में शायद ,
एक हमदर्द जला रहा है हर रोज़ दिल थोड़ा थोड़ा ।
शीशे से डरेंगे तो इश्क़ ए सियासत क्या करेगे ,
दिल में भरे तूफ़ान जवान कैसे ठण्डी आहें भरेंगे ।
तहज़ीब महफूज़ रखेगे हमारे नौ निहाल ,
फ़िज़ा में फैली खुश्बू ए इल्म से चमन गुलज़ार होता जायेगा ।
खुद के आब ओ दाना का जुगाड़ करते करते ,
अक्सर आदमख़ोर सियासी दूसरों का घरौंदा लूट लेते हैं ।
घरों में फेकते हैं पत्थर वही जो अक्सर खानाबदोश हुआ करते हैं ।
मर गए खून का रंग सुफेद कहने वाले ,
माली जब लहू से सींचता है गोया चमन गुल ए गुलज़ार होता है ।
pix taken by google