इन नरगिशी आँखों में गिरफ़्तार बहुत हैं funny shayari ,

0
829
इन नरगिशी आँखों में गिरफ़्तार बहुत हैं funny shayari ,
इन नरगिशी आँखों में गिरफ़्तार बहुत हैं funny shayari ,

इन नरगिशी आँखों में गिरफ़्तार बहुत हैं funny shayari ,

इन नरगिशी आँखों में गिरफ़्तार बहुत हैं ,

डूबे बहुत से हैं मगर प्यास के तलबग़ार बहुत हैं ।

 

मोहब्बत की धीमी आँच में धिकता रहा जिया ,

धक् धक् धड़के तुम्हारा दिल जाने क्यों सहमे खड़े पिया

 

नैनन के दो नैनन में दो नैना बैठे घात लगाए ,

जित भागे उत जान से जाए गिरफ्तार नैनन को कुछ समझ न आये ।

ghost story in hindi for child

बहकते क़दम जो शाकी सम्हाले बात बन जाए ,

होश में आते ही दो जाम और हों तो क़यामत आये ।

 

थामे जो तेरे क़दम मुस्कुरा के कह देना ,

राह ए उल्फ़त में अकेले ही चलो जाना अब नहीं जाना ।

 

जलते बुझते मज़ार में चराग़ की तरह ,

मैं ग़ुमनाम कभी रोशन हुआ बस ख़्वाब की तरह ।

 

चैन से जी लेते उसके जाने के बाद ,

कमबख्त जब भी गुज़रता है नज़रें झुकाये ठंडी आह भरके कलेजा थाम लेता है ।

 

बदलने को आस्मां ज़मीन तारे भी बदल सकते हैं ,

मोहब्बत हो गर दिलों में क़ायनात के हर नज़ारे भी बदल सकते हैं ।

 

क़ातिलों को कहो ट्विटर पर फोटो अपलोड करना बंद कर दें ,

या इश्क़ के गुनेहगारों के लिए ट्विटर पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर खुलवाओ यारों ।

 

काश कोई ग़म चुराने वाला चोर मिले ,

हम अपने साथ सारे मालदारों के घर भी लुटवा डालें

 

हमारी बर्बादी का सबब तुम थे ,

खुमार ए इश्क़ से जागे तो तुम्हे पहचाना।

 

ये खबर छपवा दो अख़बारों में ,

आम जनता को भी सूचित कर दो बाज़ारों में ,

एक मजलूम ए आशिक़ फिर लुटा है इश्क़ के गलियारों में ।

 

तूफानी रात में बहके जज़्बात में यूँ कश्ती न उतारो ,

मझधार में रोका था बहुत अब खुदा क्या करे सारी की सारी दुनिया फंसी है ऐसे भंवर जाल में ।

 

मर मिटे लाखों इन खूब सूरत चेहरों पर मिटने वाले ,

दर्द उनसे जाके पूछिये जो दबी मुस्कानों में भी लाखों ग़म छुपाये बैठे हैं ।

patriotic shayari 

pix taken by google