short horror story in hindi deadly bike riding ,

0
32868
short horror story in hindi deadly bike riding ,
short horror story in hindi deadly bike riding ,

short horror story in hindi deadly bike riding ,

deadly bike riding short horror story , मेरी कहानी सुरु होती है मुंबई पुणे हाईवे से जहां ५ कपल बाइक पर

रेस लगाते हैं , जिनमे से फर्स्ट कपल बहुत आगे निकल जाता है , बाकी चार कपल पीछे पीछे आते हैं । किन्तु आगे

सुनसान बियाबान में सिर्फ फर्स्ट कपल की बाइक पाते हैं , वो फर्स्ट कपल को ढूढ़ते हैं पर नहीं पाते हैं । रात काफी हो

जाती है , वो थक हार कर आगे एक बंगला देखते हैं और वहीँ रात गुज़ारने का फैसला करते हैं , किन्तु वो जैसे ही अंदर

जाते हैं , अंदर घुप अँधेरा रहता है , मोबाइल के फ़्लैश से घर की लाइट का बटन ढूढ़ते हैं और लाइट ऑन करते हैं ।

 

सामने पड़े शानदार सोफे पर वो जैसे बैठते हैं , ऊपर से कुछ लोगों की पार्टी सेलेब्रेट करने की आवाज़ें सुनाई देती है,

वो सब दौड़कर ऊपर जाते हैं , वहाँ फर्स्ट कपल दस और लोगों के साथ पार्टी एन्जॉय कर रहे होते हैं ,

ये भी उनके साथ पार्टी एन्जॉय करने लग जाते हैं , तभी किसी के चीखने की आवाज़ सुनाई देती है ,

सभी दौड़कर बाहर आते हैं , बालकनी से नीचे देखते हैं सेकंड कपल में से लड़के की लाश खून से लथपथ फर्श पर पड़ी होती है ।

सब दौड़कर नीचे आते हैं , बचे हुए तीन कपल और गर्ल बंगला तुरंत छोड़ने का निर्णय लेते हैं ,

किन्तु फर्स्ट कपल और १० अन्य लोग उन्हें बंगला सुबह छोड़ने की सलाह देते हैं ।

cut to seen change

सेकंड कपल की गर्लफ्रेंड वाशरूम जाती है वहां से चीखने की आवाज़ आती है ,

सब दौड़कर वहां जाते हैं , वाशरूम सेकंड कपल वाली लड़की की लाश डली होती है ,

ये भयानक दृश्य देखकर बाकी तीन कपल फिर से बंगला रात में ही छोड़ने का फैसला करते हैं ।

तभी फर्स्ट कपल और उनके १० साथी अट्टहास के साथ तेज़ तेज़ हॅसने लगते हैं ,

और उनके फेस डेविल से ( डरावने ) हो जाते हैं , और एक साथ कहानी बताते हैं,

की कैसे फर्स्ट कपल को मारे , और उनको वार्न करते हैं, आये तो अपनी मर्ज़ी से हो मगर जाओगे हमारी मर्ज़ी से ।

तभी खून से लथपथ फर्स्ट कपल की लाश नीचे फर्श पर धड़ाम से गिरती है ,

बचे हुए तीन कपल डर जाते हैं , और बाकी डेविल्स हॅसने लगते हैं , तभी वहां एक और ज़ोर की आवाज़ आती है ,

( बरसों से सोयी मेरी रूह को खून पिलाकर किसने जगाया है ) ,इस बार सबके सब डर जाते हैं ,

फर्स्ट कपल वाला भूत और १० अन्य भूत चुपचाप किनारे हो जाते हैं , तब सुरु होता है मौत का ताण्डव खूनी खेल ,

किसी का सर इधर किसी का धड़ उधर , एक मुंडी फैन पर लटकी हुयी धड़ फानूस पर लटका हुआ ,

मौत के इस खूनी मंज़र के बाद एक कपल बचता है , वो वहाँ से जान बचाकर भागते हैं , और तहखाने में पहुंच जाते हैं ।

 

वहां मंत्रोच्चारण की आवाज़ें सुनाई देती है , वहां एक तांत्रिक अनुष्ठान कर रहा होता है ,

वो इन्हे देखते ही गुस्सा हो जाता है , किन्तु इनकी दर्द भरी दास्तान सुनकर भूतों के ऊपर अत्यंत क्रोधित हो जाता है ।

और भूतों को बांधने के लिए ज़ोर ज़ोर से मंत्रोच्चारण करने लगता है ,

एक एक करके १२ भूत हवन की ज्वाला में समाहित होने लगते हैं ,

किन्तु जो प्रमुख भूत था जो भूतों का बॉस था वो हवन की ज्वाला में समाहित नहीं होता है ,

वो तांत्रिक को भी मार डालता है , मंत्र आखरी कपल किसी तरह से पूरा करते हैं और वो आखिरी भूत भी उस अग्निकुंड में

समाहित हो जाता है ।

 

अब आखरी कपल जैसे ही बंगले से बाहर निकलने वाले होते हैं ,

पीछे से काँटों के गदे का वार होता है और वो वहीँ ढेर हो जाते हैं ,

तभी वहां पर एक आवाज़ गूंजती है , ये भी मर गए बेचारे ,

और एक साया हाँथ में कंटीला गदा लिए फर्श पर घसीटता अंदर जाता हुआ दिखाई देता है ।

second part also there

deadly bike riding short horror story 2

the end

ghost protocol a short horror story 

pix taken by google

Top post on IndiBlogger, the biggest community of Indian Bloggers