सफहों में और लिखे थे मोहब्बत के फ़लसफ़े romantic shayari,
सफहों में और लिखे थे मोहब्बत के फ़लसफ़े ,
देखा अंजाम ए इश्क़ तो मायनें बदल गए ।
तुम तो अपनों के साथ जश्न मनI लेते हो ग़ालिब,
हमारी खुशियां भी ग़ैरों के साथ में आमादा हैं ।
जनाज़ों को काँधे की रवायत है शहर में ,
ज़िंदा लाशों को मगर कोई सहारा नहीं मिलता ।
एक आखिरी ख़्वाहिश की तरह थी मोहब्बत तेरी ,
अब ज़िन्दगी से कोई इल्तेज़ा नहीं करता ।
पुश्तों से जैसे ख़ाली वीरान मिल्क़ियत ,
तेरी मोहब्बत से दिल मीनार ए मस्कान बन गया ।
हमारी प्यास बुझे न बुझे बेफ़िक़्र रहो ,
पहले ये बताओ तुम्हारा जाम कितना ख़ाली है ।
हमने देखी हैं लकीरों से बदलती किश्मत ,
लाख चाहे कोई कितना ज़र ओ जुगाड़ करे ।
ख़ुशनुमा चेहरों की रंगतें बदल गयीं ,
उम्र ए दराज़ की जिश्म पर सिलवटें उभर गयीं ।
भरी भीड़ में सो लेते बेमस्कान की तरह,
कमबख्त नींद नहीं होती जब तेरी यादों का क़ाफिला होता है ।
एक मुख़्तसर सी मुलाक़ात और ज़िन्दगी वीरान बेपनाह ,
हर वक़्त दिल की देहलीज़ पर तेरी यादें हैं मुसलसल ।
इक मशवरा मान मेरा तू भी शाकी ,
कुछ ग़म ज़िन्दगी से तू भी ले ले उधार में शाकी , फिर एकतरफा न ग़म ए उल्फ़त का इल्ज़ाम रहेगा शाकी ।
अपनी शाम ओ सेहर रोशन थी उनके ही दम से ,
अब चाँद तारों में रात कटती है ।
दो पल राहत ओ सुकून के,
ज़िन्दगी तमाम उम्र ढूढ़ती है दर- बदर ।
अपनी मासूमियत पर खुद हमें यकीन नहीं होता ,
वो हर रोज़ कहके जाता है दिल से नादान हो बड़ी गहरी चोंट खाओगे तुम I
कौन करता है इश्क़ अंजाम ए वफ़ा की परवाह किये बगैर ,
ग़म तो तब होता है जब इश्क़ जुदा होता है अलविदा किये बगैर ।
fantastic beasts the crimes of grindelwald story in hindi,
मन के मानस पटल पर उपस्थिति दर्शाते चेहरे ,
जीवन के चलचित्र पर दर्द का सबब बनते हैं ।
कहाँ को निकली कहाँ पर फिसली है ,
कलम भी तेरी आदत ए फ़ानी पर बहकी बहकी है ।
pix taken by google ,