technical quotes in hindi इश्क़ ए समंदर की लहरों के सिकंदर हैं हम ,

0
2446
technical quotes in hindi इश्क़ ए समंदर की लहरों के सिकंदर हैं हम ,
technical quotes in hindi इश्क़ ए समंदर की लहरों के सिकंदर हैं हम ,

technical quotes in hindi इश्क़ ए समंदर की लहरों के सिकंदर हैं हम ,

इश्क़ ए समंदर की लहरों के सिकंदर हैं हम ,

सर बाँध के निकले हैं कफ़न माझी से कह दो ।

 

ये एंड्राइड का ज़माना है और हम विंडो एक्स पी के यूजर ,

कहाँ तक सम्हालते पासवर्ड ए दिल अपना कोई वाट्सएप्प में मिला और फिर ऑनलाइन ही नहीं आया ।

 

टेक्निकल शायरी का जमाना है साहब क्या तवक्को करते उनसे,

दिल के छालों को तो गूगल का सर्च इंजिन भी तवज्जो नहीं देता ।

 

तेरी मोहब्बत से पोसीदा थी रातें मेरी ,

अब तो बस ख़्वाबों ख्यालों की आई डी का पासवर्ड हो तुम ।

hindi kahaniyan , 

तेरी नज़रों में मेरी मोहब्बत कुछ नहीं न सही ,

तेरे ख्यालों के सर्च इंजन में मेरे कीवर्ड्स का कब्ज़ा है क्या कम है ।

 

हमने हाल ए दिल बयानी सुरु ही किया था ,

वो जौंहाई लेके बोले हम सोने चले मित्रों ।

 

बोलता बहुत है सुनता किसी की नहीं ,

दिल भी कम्बख्त आज कल वजीर ए आज़म बना जाता है ।

 

रूबरू थे तो हाल ए दिल संग पकोड़े चाय तलते थे ,

बढ़ा है फासला जब से मन की बात सुनकर खाली आहें भरते हैं ।

 

ज़हन में समायी हैं उसकी खुशबू ए बदन इस कदर ,

जलते दिन को बुझाती हैं बारिश की बूँदें जिस कदर ।

 

सुबह सुबह मैक़दे का रुख़ कर बैठे ,

इस कदर से छाई हैं बेखुदी उसकी की खुद का नाम ओ निशाँ घर का पता भूल बैठे ।

 

जितना आसान था कह देना बदल जाऊँगा तुम्हारी तरह ,

उतना ही मुश्किल था बदल जाना मेरा तुम्हारी तरह ।

 

डले हैं मुर्दों की तरह ज़िंदा लोगों से आस लगाए बैठे हैं ,

कमाल के लोग बसर करते हैं इस दुनिया में खुद की साँसों की ख़ातिर दूसरों की साँसे दबाये बैठे हैं ।

 

जो लगता हैं खुद को फर्माबरदार ,

अक़सर वही सबको अजीज़ होता हैं ।

quotes on darkness in hindi , 

महफ़िल ए रानाइयाँ तो बस छलावा हैं ,

जश्न ए मातम के अलावा ज़िन्दगी कुछ भी नहीं ।

pix taken by google ,