baigan ki kalonji indian recipe in hindi,

0
2497
baigan ki kalonji indian recipe in hindi,
baigan ki kalonji indian recipe in hindi,

baigan ki kalonji indian recipe in hindi,

दोस्तों आज हम सीखने जा रहे हैं बैगन की कलौंजी , इसे बनाने के लिए आवश्यक सामग्री लिख लीजिये ,

आवश्यक सामग्री,

बैगन २५० ग्राम ,

राई १० ग्राम ,

१० ग्राम जीरा ,

मेथी ५ ग्राम ,

खड़ी धनिया १० ग्राम,

सौंफ १० ग्राम ,

५ ग्राम करायल ,

पीसी १ छोटा चम्मच हल्दी ,

एक छोटा चम्मच अमचूर ,

पीसी लालमिर्ची छोटा आधा चम्मच,

नमक एक छोटा चम्मच,

१०० ग्राम कड़वा तैल, एक चुटकी हींग ,

बैगन की कलौंजी बनाने की विधि ,

सर्वप्रथम बैगन को धोकर छील लो , इसके बाद बैगन में चक्कू से चीरा लगाओ ताकि मसाला भरा जा सके , अब गैस में

कड़ाही चढ़ाकर राई , जीरा , खड़ी धनिया , सौंफ , और करायल , मेथी को धीमी आंच में अलग अलग भूंज ले , अब राई

जीरा मेथी और खड़ी धनिया को मिक्सी में बारीक पीस ले , इसके बाद सौंफ को दुरदुरा पीस ले , इन सबको पीसने के

बाद एक साथ मिला ले , इसके बाद इसमें आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च , एक छोटा चम्मच अमचूर , हल्दी एक छोटा

चम्मच नमक एक छोटा चम्मच भी इसमें मिला ले , अब इस मिश्रम में एक छोटा चम्मच कड़वा तैल भी मिला ले , अब

इस मिश्रम को चीरे हुए बैगन में दबा दबा कर अच्छी तरह से भर दे , जब सभी बैगन में मसाला भर जाए , तो चूल्हे पर

कड़ाही में १०० ग्राम तैल डाल कर गरम करे , अब इसमें एक चुटकी हींग डाल दे इसके बाद , सब बैगन को उसी तेल में

अच्छे से जमा दे , और आंच धीमी कर के ऊपर से एक अच्छे से ढक्कन से ढँक दे, और पांच मिनिट तक पकने दे ,

इसके बाद सब बैगन को एक चम्मच से पलट दे, इसके बाद पुनः उन्हें ढक्कन से ढँक दे , और धीमी आंच में पकने दे ,

ये क्रम तब तक जारी रखे जब तक की बैगन अच्छे से पक न जाए , पकने के बाद एक साफ़ डोंगे में निकाल के रख ले ,

तो दोस्तों अब आपकी बैगन की कलौंजी तैयार है , अब इसे रोटी और दाल चावल के साथ आराम से खाएं ।

crispy mugodi banane ki vidhi ,