dark age quotes in hindi लोग मोहब्बतों में सज़दे करते रहे ज़माने भर को सुबा न हुयी ,

0
2466
dark age quotes in hindi लोग मोहब्बतों में सज़दे करते रहे ज़माने भर को सुबा न हुयी ,
dark age quotes in hindi लोग मोहब्बतों में सज़दे करते रहे ज़माने भर को सुबा न हुयी ,

dark age quotes in hindi लोग मोहब्बतों में सज़दे करते रहे ज़माने भर को सुबा न हुयी ,

लोग मोहब्बतों में सज़दे करते रहे ज़माने भर को सुबा न हुयी ,

ज़रा सी बात का भी इल्म होता अगर अपने ही तूफ़ान उठा देते यारों ।

 

चश्म ए दीद का मुन्तज़िर था ये दिल ,

ईद से पहले वो फलक का सितारा हुए ।

 

दरख़्वास्त लगा रखी है हमने इश्क़ की कचहरी में ,

कोई ऐसा वकील हो जो खुद सजायाफ़्ता न हो वो हमारे मामले की भी पैरवी करे ।

good morning quotes in hindi , 

जाम ख्यालों से भी छलक जाते हैं ,

इस कदर तेरी आमद की अब खुमारी है ।

 

सज़र के टूटते पत्तों पर रोना आया है ,

इंसान खुद अपनी तबाही का सबब ।

 

बेसबब बदलियां भी ठहरती नहीं है वहाँ ,

क्यों कर बाग़ ए नव बहार में बागान ने गुंचा ए गुल पर क़हर ढाया ।

 

खुद की तारीफी में कसीदे क्या कसते ,

गोया दिन के उजालों में भी वो हमसे हाँथ में दिया लेकर के मिलते हैं ।

 

तहरीर ए वक़्त इन्क़िलाब माँगता है ,

हो न हो दिल की सल्तनत में सरकार बदलने वाली है ।

 

राह ए फ़कीरी और जीते जी जन्नत के ख्वाब दो चार पल ,

नरम गेसुओं तले भी सांस लेकर देखो ।

 

इश्क़ ए समंदर की लहरों के भी सिकंदर हैं हम ,

सर बांधकर निकले हैं कफ़न माझी से कह दो ।

 

ज़मीन बांटी फलक बाटा इंसान ही इंसान की जान ओ माल लूट रहे हैं ,

जिस खुदा को कभी देखा नहीं जाने क्यों लोग उसको अपना कहे हैं ।

 

किसी सिम्त में रखा है हमने अरमानो को सम्हाल के ,

कहीं फिर टूट कर न बिखर जाए दिल शायराना मिजाज़ से ।

 

सियासी पचड़े अपने पल्ले पड़े ही नहीं कभी ,

जिसने भी खैरियत पूँछी हंसकर जवाब देते चले गए ।

 

मुद्दा ये है की कोई मुद्दा ही नहीं ,

आदम ए खुल्द में इंसानियत के अलावा ज़रुरत ही नहीं ।

hindi kahaniyan ,

कभी तो आइये हमारे कूचे पर ,

दिलों की प्यास है अब्र ए आब से ज़रा सी बुझती नहीं ।

pix taken by google ,