dark age quotes in hindi दिल का खंडहर तमाशबीनो का मक़बरा है ,
दिल का खंडहर तमाशबीनो का मक़बरा है ,
सदायें दूर से आती हैं किसी पलछिन की ।
रूबरू ए जमाल ए यार धड़कने थमती ही नहीं ,
लफ्ज़ जिस्म ए संगमरमर से फिसल जाते हैं कहीं शेर ओ शायरी कहीं पर टिकती नहीं ।
शुष्क मौसम में झुलस रहे हैं अरमान दिल के ,
ग़म ए सीलन में तनिक सी राहत है ।
बिक रहे थे सर ए बाजार कौड़ियों के दाम इब्न ए इंसान फिर भी ,
कोई रोटियों को मोहताज़ ईमान बचा रखा था फिर भी ।
नुमाइश है जिस्मों की रूहों का कारोबार कहाँ है ,
रंग बदलते रक़्क़ासों से सारा का सारा बाज़ार सजा है ।
खुद की रूहों के पैबंद नज़र आते नहीं ,
लोग सर ए बाज़ार औरों के जिस्मों पर पड़े लिबास यहां फाड़ रहे हैं ।
वक़्त गुज़र जाता है चेहरे वही रहते हैं ,
गुज़रे वक़्त की दास्तान ए बयानी चेहरे किया करते हैं ।
दिल में माचिस की तीलियों से सहेज रखे हो अरमान ,
खिरच के खुद भी जलोगे औरों को भी तबाह करोगे ।
इश्क़ के नाम से नफ़रत नहीं अब भी इस दिल में ,
सोच लेता हूँ तेरा चेहरा तो ग़फ़लत सी हो जाती है ।
दिल एक मुख़्तसर सी मुस्कान का मुन्तज़िर ,
खुद उलझे हैं कारोबार ए जहान में और हमसे मुँह फुलाये बैठे हैं ।
कोशिश तो हमने भी की थी मोहब्बत ए यलगार में फ़तेह पाने की ,
गोया मैदान ए जंग में सैकड़ों आशिक़ तलवार म्यान में रखकर इश्क़ के सज़दे में सर झुकाये खड़े थे देख कर अपना भी इरादा बदल गया ।
टिपुर्रे हो तो टिपुर्रे रहो मेरी बला से ,
अब हम भी न रोकेंगे न दरबार ए इश्क़ में दरख्वास्त करेंगे ।
यूँ तो न थी की हर बार दाद पाने के काबिज था सुख़नवर ,
कुछ लफ्ज़ ए अश्क़ नीर से तर थे तह ए दिल में घर कर गए ।
pix taken by google
[…] dark life shayari in hindi, […]