deadly bike riding horror story 2,

0
4727
deadly bike riding horror story 2 ,
deadly bike riding horror story 2 ,

deadly bike riding horror story 2,

नेशनल हाइवे न . ७ कहने को देश का सबसे बड़ा हाइवे , कैमरा ज़ूम इन सड़क के बीचो बीच खड़ी १० बाइक्स के पहिये ,

एक हरी झंडी के इशारे पर चल देते हैं थ्रिल और एडवेंचर्स के दीवाने अपनी मंज़िल की तलाश में ,

जंगल का सूनसान इलाका एक तेज़ रफ़्तार लाउड म्युज़िक के साथ कार के पहिये बेधड़क हाइवे पर दौड़े जा रहे हैं , तभी

पीछे से ये १० बाइकर्स में से ४ बाइकर्स उस कार के बाजु स हल्ला हो करते हुए बहुत आगे निकल जाते हैं , तभी कार का

एक टायर ब्लास्ट हो जाता है , और कार दो चार गुड़मुड़ी के बाद चारो खाने चित्त हो जाती है , कार से धुंआ निकल रहा

होता है , तभी वहाँ से पीछे वाले ४ बाइकर्स गुज़रते हैं , वो रुकते हैं देखते हैं की एक्सीडेंट हुआ है , कार के पास जाते हैं

उसके अंदर फंसे हुए युवक को बाहर निकालते हैं , साथ में लेते हैं आगे बढ़ जाते हैं ,

cut to ,

जंगल ख़त्म , हाइवे से लगा हुआ ढाबा कार एक्सीडेंट वाला युवक और उसके साथ के चारों बाइकर्स एक हाँथ में सिगरेट

और दुसरे हाँथ में चाय का ग्लास लिए चुस्कियां ले रहे होते हैं , और बात चीत करते हैं , यार भाई ये हमारे साथ के

बाइकर्स कहाँ निकल गए , बोलो उनको आगे कहीं हमारा इंतज़ार करें , तभी ढाबे वाला बीच में बोल पड़ता है , साहेब ६

मोटर साइकिल वाले अभी १० मिनिट पहले ही निकले हैं , आप लोग थोड़ा लेट हो गए इसलिए वो निकल लिए , तभी

उनमे से एक फोन लगाने की कोशिश करता है मगर मोबाइल नेटवर्क कवरेज एरिया से बाहर बताता है , उनमे से एक

बोलता है कहीं नहीं गए होंगे आगे मिल जायेगे , बस थोड़ा रफ़्तार बढ़ानी पड़ेगी , सभी बाइक्स स्टार्ट होती है , उन चारों

मेसे एक बाइकर तेज़ रफ़्तार बाइक उठाकर जैसे ही हाइवे पर डालता है , सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आजाता है ,

और एक ज़ोर दार टक्कर के साथ वो हवा में लगभग लगभग १५ फ़ीट ऊपर उछल जाता है , और जब वो नीचे गिरता है

तो उसकी जान जा चुकी होती है , बाकी तीन उसकी ये हालत देखकर हड़बड़ा जाते हैं , और कार एक्सीडेंट वाले युवक को

साथ में लेकर वहाँ से खिसक लेते हैं ,

best horror website in india , 

तभी बाइक चला रहा युवक पीछे बैठे कार एक्सीडेंट वाले युवक से पूछता है , क्या यार हम तो एडवेंचर के लिए निकले थे

, यहां तो कुछ और कहानी बन , एक बंदा तो मर भी गया , तभी पीछे बैठा युवक बोलता है अभी कहानी बनी न है

असली कहानी तो अब बनेगी , बाइक राइडिंग करने वाला युवक बोलता है ऐसा मत बोल मेरे भाई , तभी बाइक एक

लम्बी चौड़ी नदी का ब्रिज क्रॉस करती हुयी जंगल में प्रवेश करती है , तीनो बाइकर्स थोड़ा घबराते हैं तभी बाइकर्स की

नज़र जंगल में मांस खा रहे एक आदिमानव पर पड़ती , वो बोल पड़ता है अब ये क्या है , साला आदमी है की जानवर ,

तब बाइक में पीछे बैठा युवक बोलता है ये कुछ नहीं , ये नरभक्षियों का रोज़ का काम है नमक मिर्च के साथ इंसानी

गोस्त का लुत्फ़ उठाना , ऐसे जंगली जानवरो के साथ नरभक्षी आदिमानव और नक्सलवादियों से भरा पड़ा है , ये जंगल

,cut to camera zoom in ,

सागौन साल के पेड़ों से भरे जंगल के हाइवे की सड़क पर दौड़ती तीन बाइक्स तभी सबसे आगे चल रही बाइक्स पर ऊपर

की तरफ से कोई रस्सा फेंकता है और उसे आसमान की तरफ ऊपर खींच लेता है , बाकी दो बाइकर्स पर भी फंदों से अटैक

होता है , मगर वो बच जाते हैं , और किसी तरह वहां से भागते हैं , तभी एक की नज़र पेड़ की तरफ वहाँ एक नरभक्षी

आदिमानव पेड़ पर बैठा नमक मिर्च के साथ लाश को खा रहा था , जब नर भक्षी आदिमानव की नज़र इन बाइकर्स पर

पड़ती है तो इन्हे देख कर बहुत डरावने एक्सप्रेशंस देता है , और भयानक तरह की आवाज़ निकालता है जो जंगल के

डरावने माहौल को और भयानक बना रही थी , बचे दो बाइकर्स कार एक्सीडेंट वाले युवक को साथ लेकर भागते हैं ,

cut to seen change ,

 

हाईवे का किनारा बाकी ६ बाइकर्स पीछे रह गए ४ बिकेर्स का इंतज़ार करते हुए , एक बोलता है यार कहाँ अटक गए ये

चारों दूसरा बोलता है नेटवर्क भी न है , साले मर खब न गए हों कहीं , जंगल का वास्ता है भाई अच्छा हुआ हम तो दिन

ही दिन में निकल आये , तभी दो बाइक्स जो पीछे रह गए थे , जंगल से निकलते हुए दिखते हैं , उनके साथ कार

एक्सीडेंट वाला युवक भी होता है , बाकी ६ जो इंतज़ार कर रहे होते हैं उनसे पूछते हैं कहाँ अटक गए थे तुम लोग और

बाकी २ बाइकर्स कहाँ है , जवाब मिलता है मर गए दोनों , यार एक को तो ट्रक ने उड़ा दिया, दूसरे को नरभक्षी

आदिमानव उठा ले गए , बाकी ६ बोलते हैं क्या बोल रहा है भाई हम राइडर्स असोसिएसन को क्या जवाब देंगे , तभी कार

एक्सीडेंट में घायल युवक तबाक से बोलता है , जब बचोगे तब न जवाब दोगे , पहले मेरा मतलब यहां से बच के तो

निकलो , ६ बाइकर में से एक बोलता है कौन है बे तू , सालों तुम दोनों को ये नमूना कहाँ से मिल गया ,

adult horror website in india , 

दोनों बाइकर्स बताते हैं यार बेचारे भाई की कार का बहुत गन्दा एक्सीडेंट हो गया था , वो तो बच गया बेचारा बड़ी

किस्मत की बात है कार के तो परखच्चे उड़ गए , उन ६ बाइकर्स में से एक बोलता है चल कोई बात नहीं जिसका कोई

नहीं उसके हम होते हैं , तभी कार वाला युवक मन ही मन सोचता है , मेरी मदद के लिए तो तुम आगये तुम्हारी मदद के

लिए कौन आएगा सोचकर ही तरस आता है ।

erotic horror website , 

उन्ही में से एक बोलता है , भाई आगे कोई गाँव खेड़ा है क्या शाम हो रही है , हम रात कहाँ गुज़ारेंगे इस बियाबान में तो

तम्बू में रात गुज़ारना मतलब सीधा सीधा मौत के मुँह में हाँथ डालने लायक जैसा है , कार वाला युवक एक कुटिल

मुस्कान देता है , और बोलता है हमें यहां रात गुज़ारने की कोई ज़रूरत नहीं है , बस २ किलोमीटर की दूरी पर डांक बंगला

है न , तभी एक बाइकर्स तबाक से बोला बाप का है न जो हमको रुकने देगा , नाम से ही भूत बंगला लगता है , कार वाले

युवक ने बोला सेटिंग है अपुन की वहाँ पर जो चाहेगा वो मिलेगा , बस मोबाइल के नेटवर्क को छोड़ कर , बाइकर्स ने

बोला चलेगा बाप अब अपुन को यहां एक मिनिट नहीं रुकना ज़ोरों की भूख लगी है ,

cut to ,

शाम हो रही है बाइकर्स हाइवे को छोड़कर पगडण्डी का रुख कर लेते हैं , सामने एक आलीशान हवेली को देखकर उनके

चेहरे में चमक आ जाती है , एक बाइकर बोलता है इस बियाबान में ये हवेली , कौन कहता है ये डांक बंगला है , सब डांक

बंगले का दरवाज़ा खटखटाते हैं , चौकीदार दरवाज़ा खोलता है , लालटेन की रोशनी लिए चौकीदार दरवाज़ा खोलता है ,

कार वाला युवक आगे है , वो चौकीदार को बोलता है आज रात मेहमान है हम और हमारे दोस्त स्वागत नहीं करोगे

हमारा , चौकीदार मुस्कुरा देता है , बचे हुए ८ बाइक राइडर्स और और कार वाला युवक सामने पड़ी कुर्सियों और सोफे पर

बैठ जाते हैं , सभी थक के चूर हैं तभी एक बोलता है थोड़ा फ्रेश हो लिया जाये , दूसरा बोलता है थोड़ा क्यों पूरा फ्रेश हो ले

,अब तो आज रात का ठिकाना मिल गया है ,पहला वाला वाश रूम चला जाता है , तभी चौकीदार सबके लिए चाय लेकर

आता है , और वाश रूम वाला युवक अंदर से चिल्लाता है , खून खून , सभी दौड़कर वाश रूम के अंदर जाते हैं अंदर का

नज़ारा देख कर भौचक्के रह जाते हैं , नल की टोंटी से खून निकल रहा होता है , तभी चौकीदार बोलता है, बर्षों पुराना

बोर वेल का पानी है साहेब , लोहे की पाइए डाली है जंग से लाल हो गया होगा , बाइक राइडर्स बोलते हैं की तो फिर पानी

का कोई और साधन नहीं है , चौकीदार बोलता है, है न साहेब थोड़ा दूर पर एक कुआँ है , मगर रात में वहाँ जाना खतरे से

खाली नहीं है , बाइक राइडर्स कार एक्सीडेंट वाले युवक की तरफ देखते हैं , कार वाला युवक बोलता है , मैं अभी आज

पहली बार यहां रात गुज़ार रहा हूँ वैसे जब भी आया दिन में ही आया और चला गया , तभी बाइक राइडर्स चौकीदार को

बोलते हैं , खाने का कोई बंदोबस्त होगा , चौकीदार बोलता है होगा न साहेब बस पैसा ढीलना पड़ेगा , खाना शराब सब

मिलेगा , एक बाइकर हज़ार हज़ार के २ पत्ते चौकीदार को देता है , चौकीदार बोलता है महगाई बढ़ गयी है साहेब सब में

जी एस टी लगता है , तब बाइकर १ हज़ार का पत्ता और देता है , चौकीदार खुश हो जाता है , और सामान लाने के लिए

निकल पड़ता है , बाइकर्स बोलते हैं तू इतनी रात में कहाँ जायेगा सामान लाने , चौकीदार बोलता है ये मेरा रोज़ का काम

है , चौकीदार के बाहर जाते ही जो २ कार एक्सीडेंट वाले युवक को साथ लाते हैं उनमे से एक बोलता है , बॉस दाल में

काला है ये चौकीदार वौकीदार नहीं है , इस आदमी को मैंने ढाबे पर देखा था , कार एक्सीडेंट वाला युवक सुन लेता है और

बोलता है , नहीं ये तुम्हारा वहम है ,

urdu quotes , 

तभी एक बाइकर बोलता है , मुझे प्रेशर आ रहा है , दूसरा बोलता है टॉयलेट में चला जा , पहले वाला बोलता है टॉयलेट

में देख रहा है कैसा खून उगल रहा है छी नहीं जाना बाहर जाऊँगा , एक बाइकर बोलता है चल मैं चलता हूँ तेरे साथ में ,

दोनों टॉर्च लेकर बाहर निकलते हैं ,

cut to , seen change,

सामने कुआँ की पाट पर बाल्टी रस्सी से बंधी हुयी रखी हुयी है वहीँ उनके उस साथी के कपडे भी डले हुए हैं जो ढाबे के

सामने ट्रक एक्सीडेंट में मारा गया था , दोनों की नज़र कपडे पर पड़ती है एक बोलता है है यार कुछ गड़बड़ है ये कपडे तो

हमारे साथी के हैं दूसरा बोलता है नहीं यार जीन्स टी शर्ट्स तो कोई भी सेम ब्रांड के पहन सकता है , ये दोनों बाइक

राइडर्स बाल्टी को पानी में डालते हैं जब वो बाल्टी को ऊपर की और खींचते हैं तो उन्हें महसूस होता है की बाल्टी में कुछ

अटक रहा है , वो ज़ोर लगाकर खींचते हैं , जब बाल्टी उनके सामने आती है तो बाल्टी में एक कटा हुआ हाँथ फंस कर आ

जाता है , वो डर जाते हैं , थोड़ी हिम्मत करके उस हाँथ पर जब टॉर्च की रोशनी डालते हैं , तो हाँथ पर बने टैटू से उनका

शक पक्का हो जाता है , ये लाश उनके ट्रक एक्सीडेंट में मारे गए मित्र की ही है , उनका प्रेशर गुल्ल हो जाता है , वो

उलटे पाँव डांक बंगले की तरफ भागते हैं ,

cut to ,

चौकीदार वापस आ चुका है किचेन में खाना बना रहा है , सामने डाइनिंग टेबल पर सबके सब बाइक राइडर्स और कार

वाले युवक के साथ में बैठ के शराब पीते हुए खाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं , तभी एक बाइक राइडर किचेन में

जाता है , पूछता है क्या पका रहे हो चौकीदार , चौकीदार मांस के टुकड़ों को कड़ाही में डालता हुआ सांभर का मांस है

साहेब , बाइकर मुँह बिचकाते हुए , यार मैं नॉनवेज नहीं खाता लेकिन कोई बात नहीं दो पैग के बाद , मैं कुछ भी खा

सकता हूँ , और वो वापस चला जाता है , तभी हड़बड़ाए हुए उन दो बाइकर्स की एंट्री होती है , जो बाहर गए हुए थे , उन्हें

हड़बड़ाया हुआ देखकर एक बोलता है क्या हुआ पानी नहीं मिला क्या , दोनों बैठते हैं , थोड़ा रिलैक्स होकर के बोलते हैं ,

यार जो अपना मित्र ट्रक एक्सिंडेंट में मारा गया था न उसकी लाश यहीं पास वाले कुएं में है , पानी निकालते वक़्त बाल्टी

में उसका हाँथ आ गया था , बाकी सब बोलते हैं क्या बकवास करता है पी हम रहे हैं और शराब चढ़ इन्हे रही है , तभी

चौकीदार खाना लेकर आता है ,

सभी को खाना परोसा जाता है , सभी बड़े चाव से पके हुए मांस का लुत्फ़ ले रहे होते हैं , की तभी एक की प्लेट में जो

मांस का टुकड़ा जाता है , उसमे एक कान का टुकड़ा रिंग पहने हुए मिलता है , तभी वो बोल पड़ता है यार ये सांभर का

मांस नहीं है इंसानी मांस है , वो भी हमारे साथी का , ये कान का रिंग देखो , और सामने रखी प्लेट पर वो चम्मच से

मांस का टुकड़ा रख देता है , बाकी उसे गौर से देखते हैं , और चौकीदार को आवाज़ लगाते हैं , उनकी ये बात सुनकर

चौकीदार पीछे के दरवाज़े से बाहर की तरफ भागता है ,

 

सभी किचेन में देखते हैं चौकीदार नहीं मिलता तभी एक की नज़र बाहर की तरफ भाग रहे चौकीदार पर पड़ती है , सभी

उसके पीछे भागते हैं बस कार वाला युवक वहीँ खड़ा रह जाता है , अँधेरे में चौकीदार कहीं गुम हो जाता है , तभी

बियाबान में छुपे नरभक्षी आदिमानव का हमला होता है , वो एक एक करके बाइकर्स को मारना सुरु कर देते हैं , कहीं पेड़

से कोई फंदा आता है और बाइकर्स को उठा के ले जाता है , कहीं कोई पीछे वार करके मार देता हैं इसी तरह ७ बाइकर्स

मौत के घाट उतार दिए जाते हैं , उनमे से एक बाइकर जब जान बचाकर कर बाइक की तरफ भागता है , तभी एक बाइक

को छोड़कर कार एक्सीडेंट वाला युवक सब बाइक्स को ब्लास्ट कर देता है , अब वो बाइक राइडर जान बचाकर जंगल की

तरफ बेतहासा भागता है ,

भागते भागते वो मीलों दूर निकल जाता है , चाँद तारे ओझल हो रहे हैं आसमान पर सूरज की लाली दिखने लगी है ,

सामने एक तालाब दिखाई देता है , वो वहाँ पानी पीने के लिए झुकता है , तभी उसके सिर पर डंडे से एक तगड़ा वार होता

है और वो वहीँ पानी में गिर जाता है , ये वार डांक बंगले के चौकीदार ने किया था , वो उसकी टांग पकड़ कर घसीटता

हुआ डांक बंगले की तरफ ले जाता है , और बोलता है बहुत जासूसी कर रहा था , की सांभर का है इंसान का मांस है अब

पकेगा आज तेरा मांस ।

cut to seen change,

कार एक्सीडेंट वाला युवक सुबह होते ही बची हुयी एक बाइक लेकर वहाँ से निकलता है , रास्ते में चौकीदार मरे हुए बाइक

राइडर को घसीटता हुआ मिलता है , कार वाला युवक उसे बाय करता हुआ आगे बढ़ता है की तभी सामने से एक दमदार

लट्ठ का वार होता है , और वो कुछ समझ पाता की एक ऊपर से फंदा गिरता है और उसे भी ऊपर खींच लेता है , और वो

चीखता रह जाता है ,

next seen ,

पेड़ की एक टहनी पर लाश को नमक मिर्च के साथ बड़े चाव के साथ खा रहा नरभक्षी आदिमानव camera zoom out ,

story finished

real ghost stories in hindi pdf,

pix taken by google