devil drugs Short horror stories with a twist,
राजन ने अभी दो कदम ही बढ़ाये थे की उसे लगा कोई उसे देख रहा है गली में हल्का हल्का अँधेरा है, बस गली के उस पार स्ट्रीट लाइट की पर्याप्त रौशनी आ रही थी जिसेक चलते गली में हो रही गतिविधि को देखा जा सकता है मगर किसी का चेहरा नहीं पहचाना जा सकता है , तभी दीवार की ओट से स्स्स्स…. की आवाज़ आती है , राजन रुक जाता है तभी एक लड़की आवाज़ देती है ए इधर आना चिकने राजन करीब जाता है लड़की पुनः कहती है अभी नया आयेरेला है क्या रे, राजन कुछ बोल पाता तभी कई और लड़के लड़कियों का झुण्ड उसके सामने आ जाता है उसमे कई उसकी एक्टिंग इंस्टीटूट के लड़के लड़किया थे जो की एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन डायरेक्शन एनीमेशन वी ऍफ़ एक्स फील्ड के थे , सभी राजन को हाय बोलते हैं , फिर अचानक पहले वाली लड़की राजन से पूछती है कभी सुट्टा मारा है राजन बोला मैं सिगरेट नहीं पीता तभी लड़की अपने साथी दोस्त को गाली देती हुयी कहती है जल्दी जॉइंट बना रे और , लड़की राजन के मुँह में अपने मुँह से सिगरेट का धुँआ फेकती है राजन मुँह दूसरी तरफ फेर लेता है , तभी लड़की राजन के मुँह को सामने करती हुयी सिगरेट को राजन के मुँह में ठूस देती है , सिगरेट का धुँआ राजन के मुँह के अंदर चला जाता है सफोकेशन की वजह से राजन का दम घुटने लगा उसे खांसी आने लगती है वो मौका पाकर वहाँ से से भाग जाता है , तभी लड़की कहती है गौटिया साला डर गया ।
राजन मन ही मन निश्चय करता है की उन सबकी शिकायत इंस्टीटूट में करेगा मगर अगले दिन क्लास में उनकी बहुतायत देख कर डर जाता है , उनके फेस के एक्सप्रेशंस उसे चुप रहने पर मजबूर कर देते हैं , रात में जब वह खाना खाकर वापस आ रहा होता है तभी एक अँधेरी सुनशान गली में उसे ऐसा लगता है की जैसे कोई दर्द से कराह रहा हो वो उसकी मदद के लिए उसके पास जाता है सामने एक शक्श कम्बल ओढ़े हुए बैठा रहता है राजन उसके पास जाता है और उसके काँधे पर हाँथ रख कर कहता है बाबा कोई दिक्कत है क्या भूख लगी है क्या ये लो पैसे खाना खा लेना वो शख्स कहता है हां बहुत दिनों से भूखा हूँ कुछ नहीं खाया पिया आज तुम्ही से अपनी प्यास बुझाऊगा और राजन का हाँथ कसके पकड़ लेता है , उसे अपनी तरफ खींचता हुआ चेहरा ऊपर उठाता है उसकी लाल जलती हुयी आँखें देखकर राजन डर जाता है और अपना हाँथ छुड़ाकर वहां से भाग जाता है , तभी पिछली रात वाली गैंग के लड़के लडकियां उसके सामने आ जाते हैं , और उसका रास्ता रोकने की नाकामयाब कोशिश करते हैं , वो किसी के रोके नहीं रुकता है और तेज़ रफ़्तार में वहाँ से दौड़ लगा देता है ,
अभी कुछ कदम आगे बढ़ाया ही था की एक पैर उसे तंगडी मारता है और वो वही पर गिर जाता है तभी गैंग की लीडर
मोनिका उसके छाती पर बैठ जाती है उसके नुकीले नाखून का वार राजन के जिस्म पर खतरनाक घाव कर रहे थे राजन कुछ समझ नहीं पा रहा था की उसके साथ हो क्या रहा है तभी गैंग का एक दूसरा लड़का राजेश कहता है मोनिका जल्दी कर मोनिका राजन की गर्दन में अपने नुकीले दाँत गड़ा देती है राजन की आँखों के सामने अँधेरा छा जाता है और जब उसकी आँख खुलती है तब वो अपन आपको हॉस्टल के बेड में पाता है , वो उठता है आईने में चेहरा देखता है आज उसके चेहरे में अजब सी चमक थी वह अपने आपको चुस्त और तंदुरुस्त महसूस करता है ,और एक खतरनाक स्माइल के साथ वो अपनी गर्दन पर मोनिका के दाँत के निशान देखता है जिसके घाव अब पूरी तरह से भर चुके थे , तभी मोबाइल पर शकीना का कॉल आता है राजन कॉल उठाता है और शकीना के साथ शाम को जुहू चौपाटी में मिलने की बात होती है , फोन काटने से पहले राजन सक्कु माय लव बोलता हुआ फोन को चूम लेता है शकीना उसकी आवाज़ सुन लेती है और मन ही मन बोलती है सटक गया है साला ,
रात के आठ बज चुके थे शकीना और राजन जुहू चौपाटी के बीच पर कोल्ड ड्रिंक पीते हुए पर टहल रहे हैं , तभी एक मसाज वाला आता है , वो मसाज करवाने के लिए बोलता है राजन बोलता है आजा कर दे , शकीना कहती है आर यू क्रेजी राजन बात को इग्नोर करता हुआ कहता है मसाज ही तो है शकीना कहती है मैं भी तो हूँ साथ में राजन कहता है तो क्या हुआ तुम भी करवा लेना शकीना आर यू मैड और खिलखिलाती हुयी जाकर चट्टान पर बैठ जाती है , राज भी उससे चिपककर बैठ जाता है , वो उसके हांथो पर अपना हाँथ रख देता है शकीना शर्म से अपने आप में सिमटने लगती है राजन उसे अपनी बाहों में भर लेता है और आनंद के ये हसीं पल जाने कब मनहूस घडी में बदलने वाले थे इस बात का किसी को अंदाजा नहीं था , दूसरे ही पल राजन अपने नुकीले दांत शकीना की गर्दन में गड़ा देता है शकीना राजन बोलती हुयी उसकी बाहों में ही ढेर हो जाती है , अँधेरे का फायदा उठाते हुए राजन उसे समन्दर की लहरों के हवाले कर देता है , दूसरे दिन न्यूज़ में छपता है मल्टीमीडिया इंस्टीटूट की सेकंड ईयर की स्टूडनेट शकीना बानो की सम्नदर में मिली लाश , सारा का सारा इंस्टीटूट इस न्यूज़ से हक्का बक्का रह जाता है ,
हॉस्टल के बेड पर राजन लेटा हुआ था तभी खिड़की के रास्ते से मोनिका आ धमकती है , और उसके छाती पर बैठ जाती है दबाव बढ़ने से राजन की नींद खुल जाती है वो सामने मोनिका को देख कर डर से हैरान रह जाता है अपने होंठों को दांतों से काटती हुयी मोनिका कहती है क्यों रे चिकने कल कहाँ गायब हो गया था रे तू , शिकार पर गया था न आखिर तेरी भी ज़बान पर इंसानी खून लग गया , अब किसके क़तल का इरादा है , अभी मोनिका उठ कर खड़ी ही हुयी थी की राजन की आँखें गुस्से से लाल हो जाती है वो धुएं में बदलता हुआ मोनिका को अपने आप में समेट लेता है और अगले ही पल शक्ति क्षीर्ण अवस्था में मोनिका निढाल फर्श पर पड़ी रहती है , और धुएं से निकलता हुआ राजन कॉरिडोर से होता हुआ सीधा इंस्टीटूट की छत पर लैंड करता है , अब वो असीम शक्तियों का स्वामी बन चुका था क्यों की उसे डेविल बनाने वाली मोनिका का रक्त भी अब उसके रक्त के साथ मिल चुका था ,
नैंसी और राजश्री के बीच नजदीकियां इस कदर बढ़ चुकी थी की दोनों हर वक़्त एक दुसरे से मिलने के लिए बेताब रहते हैं
एक साथ बस से क्लास जाना कैंटीन में एक साथ खाना यहां तक की क्लास में एक दूसरे जे साथ चिपके रहना कई बार तो दोनों को लेडीज़ टॉयलेट में एक साथ पकड़ा गया था उनकी इन हरकतों की शिकायत कई बार इंस्टीटूट के डीन से की गयी नगर इंस्टीटूट का नाम न बदनाम न हो इसके चलते मैटर को दबा दिया गया था , फेयरवेल की नाईट तो दोनों ने हद्द ही पार कर दी थी रात भर दोनों लिपट लिपट के डांस कर रहे थे , और आखिर कार वो वक़्त आ गया जब सभी का सर्टिफिकेट कोर्स ख़तम हो चुका था , सभी हॉस्टल से विदा ले लेते हैं और मुंबई से अपने अपने गाँव के लिए रवाना हो जाते हैं मगर नैंसी अपने घर चंडीगढ़ न जाकर राजश्री के साथ कलकत्ता के लिए रवाना हो जाती है , दोनों फर्स्ट ए सी में आराम से रोमांस करते जा रह थे , उनकी कलकत्ता जाने और फिर शादी करने की प्लानिंग राजन कैंटीन में सुन लेता है तभी से उसका साया इन दोनों के साथ लग जाता है , ट्रैन ने अभी मुंबई क्रॉस ही किया होगा की तभी नैंसी वॉशरूम जाती है वॉशरूम में राजवीर का काला साया पहले से मौजूद रहता है वो नैंसी को अपनी गिरफ्त में दबोच लेता है और खून चूसने के बाद उसके बेजान जिस्म को वहीँ पर तड़पता हुआ छोड़कर वहाँ से निकल जाता है , जब काफी देर तक नैंसी वापस नहीं आती है तब राजश्री पुलिस को इन्फॉर्म करता है पुलिस की सहायता से वॉशरूम का लॉक खोला जाता है , जहां उसकी खून से लथपथ लाश मिलती है , तभी नैंसी को भगाने और उसके क़त्ल के इलज़ाम में पुलिस राजश्री को गिरफ्तार कर लेती है,
इधर हॉस्टल में फेयरवेल की रात का सी सी टी वी फुटेज में साफ़ दिखता है राजन की नज़र नैंसी और राजश्री पर पहले से थी वो उन दोनों का पीछा करता हर जगह पाया जाता है , पुलिस के दो झापड़ के बाद मोनिका और उसकी गैंग अपना और राजवीर का सारा काला चिटठा पुलिस के सामने खोल के रख देती है उनकी फॉरेंसिक जांच से पता चलता है की किसी ख़ास तरह के ड्रग्स के एडिक्ट हैं जिसे नाइजीरिया से इम्पोर्ट किया जा रहा है , जिसे लेने से इंसान चलता फिरता ज़ोम्बी बन जाता है , और कोई तांत्रिक अपनी तंत्र साधना के लिए इन लड़के लड़कियों का दुरूपयोग कर रहा है ड्रग्स इनके ब्लड में इस तरह क्रोमोसोम्स बना चुका है की वो अब खास तरह के नरभक्षी पिशाच बन चुके हैं , सारे इगतपुरी रेलवे स्टेशन को पुलिस सीज़ कर देती है सी सी टी वी फुटेज खंगाले जाते हैं उन्हें पता है की डेविल बना राजन खुद को धुएं में बदल कर गायब हो सकता है उसे पकड़ने के लिए जगह जगह फ्रोजेन मशीन लगा दी जाती है जिससे उसे कुछ देर के लिए पहचाना जा सकता था मगर उसे रोक पाना नार्मल पुलिस के बस की बात नहीं थी फ्रोजेन मशीन से निकल रही गैस के संपर्क में आने से धुँआ बना राजन कुछ क्षण के लिए अपने असली रूप में आता है तभी स्पेशल पुलिस टास्क फ़ोर्स की फायरिंग में उसका एक पाँव ज़ख़्मी हो जाता है और एक बार फिर गायब हो जाता है सिर्फ एक शख्स के लिए ट्रैन को और नहीं रोका जा सकता था अब वह सारी पुलिस फ़ोर्स को चकमा देता हुआ ट्रैन में घुस जाता है मगर ट्रैन पूरी तरह से खाली है वो पुलिस के बनाये ट्रैप में फंस जाता है ट्रैन में घुसते ही पहले से मौजूद पुलिस राजन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लग जाती है घायल राजन ट्रैन के इंजन की तरफ भागता है , तभी पुलिस फ़ोर्स सामने से भी आ जाती है राजन भागकर पैंट्री कार में छुप जाता है उसके पैर से बह रहा खून उसकी मौजूदगी का बता देता है तभी फ्रोजेन मशीन चालू कर दी जाती है जिससे राजन का अक्स साफ़ साफ़ दिखाई देने लगता है तभी फ़ोर्स उसे एंटीडोज़ से ट्रैंकुलाइज करती है और राजन वहीँ पर ढेर हो जाता है, महाराष्ट्र के जंगलों में कहीं दूर छुपा एक तांत्रिक अपनी इस असफलता से बौखला जाता है , और अपने आपको खुद शैतान को समर्पित कर देता है , पुलिस के पहुंचने से पहले सामने जल रहे अग्निकुंड में कूंद जाता है।
pics taken by google ,
[…] Short horror stories with a twist, […]