Empty Grave New Horror Story in Hindi,

0
274
Empty Grave New Horror Story in Hindi,
Empty Grave New Horror Story in Hindi,

Empty Grave New Horror Story in Hindi,

वर्सोवा बीच से सटा कब्रिस्तान रात के तीसरे पहर लग भग दो बज चुके थे , झींगुर और चिड्डों की मधुर ध्वनि के बीच चौकीदार डेविड ने अभी हल्की सी झपकी ही ली थी की अचानक तेज़ रौशनी और धड़ाम की आवाज़ के साथ सारा माहौल शांत हो जाता है कीट पतंगों की आवाज़ कहीं गुम हो जाती है सारा आसमान धूल के बादलों से धुंआ धुंआ हो जाता है , , तभी अचानक कब्रिस्तान के चौकीदार डेविड की आँख खुल जाती है वह हड़बड़ाहट में टोर्च ऑन करता हुआ रौशनी वाले स्थान की ओर प्रस्थान करता है , तभी उसकी नज़र एक खुली हुयी कब्र पर पड़ती है जिस पर पेड्रो का नाम लिखा है , वो जेब से व्हिसिल निकाल कर बजाना सुरु कर देता है और कब्रिस्तान के हेड ऑफिस को कॉल करके सूचित करता है , हेड ऑफिस के कर्मचारी तुरंत एक्शन में आते हैं और पुलिस को इन्फॉर्म करते हैं की मशहूर ड्रग डीलर पेड्रो डिकोस्टा की लाश कब्र से गायब है , पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट लिखवाने पर तफ्तीश के बाद पता चलता है की हो न लाश को जंगली जानवर या कुत्ते उखाड़कर ले गए हैं ,

इधर पेड्रो डिकोस्टा के घर के बाहर लगे बबूल के पेड़ पर टंगी पेड्रो की लाश उसकी पत्नी मोनिका और बेटी किटी की

हालत देख कर रो रही थी , वो उन दोनों के पास जाकर उन्हें अपने गले से लगाकर जी भर के रोना चाहता है मगर खुद का भयानक रूप देख कर वह सहम जाता है उसे अपने करने पर बड़ा पछतावा होता है , उसे याद आती है जॉनेथन बॉस की ये बात की किसी भी हाल में पुलिस को अन्य मेंबर्स का नाम नहीं बताना है चाहे जो भी हो जाए जॉनेथन से किये  इसी प्रॉमिस की वजह से पेड्रो और उसकी फॅमिली का ये हाल है , पेड्रो मन ही मन ये संकल्प लेता है की वो पुलिस को सब कुछ सच सच बता देगा , और चोरी का माल भी पकड़वा देगा , तभी पेड्रो की नज़र उसके घर पर पहुंचे जॉनेथन और उसके साथियों पर पड़ती है वो मोनिका और उसकी बेटी किटी को डराते धमकाते हैं और पूछते हैं की मरने से पहले पेड्रो ने माल कहाँ छुपाया था चुपचाप बता दें नहीं तो वो उन्हें जान से मार देगा , पेड्रो का मन तो करता है जॉनेथन और उसके साथियों को वहीँ पर दबोच के मार डाले मगर सड़ा हुआ पेड्रो का जिस्म इस हाल में नहीं था की वो किसी से बदला ले सके , वो अभी कुछ कदम आगे बढ़ा ही था की उसके जिस्म से सड़े हुए मांस के टुकड़े टूट टूट कर गिरने लग जाते हैं ,

urdu shayari in hindi

डराने धमकाने के बाद जॉनेथन अपने साथियों के साथ वहाँ से चला जाते है , उसके जाने के तुरंत बाद मोनिका और किटी दरवाज़ा बंद करके खूब रोते हैं मोनिका अपने साथ अपनी बेटी को भी ज़हर देने वाली होती है , की तभी दरवाज़े पर दस्तक होती है इतनी रात गए कौन होगा कहीं जॉनेथन फिर से तो नहीं आ गया यही सोचकर दोनों सहम जाते हैं , तभी दरवाज़े की डोर बेल बजाने वाला शख्स बोलता है मै हूँ डरो मत किटी आवाज़ पहचान जाती है और डैडी बोलती हुयी दरवाज़े की तरफ भागती है और दरवाज़ा खोल देती है सामने पेड्रो को इस हाल में देखकर मोनिका चीख उठती है नन्ही किटी झिझकते हुए अपने बाप से लिपट जाती है , मोनिका पेड्रो को अंदर करके दरवाज़ा बंद कर लेती है दोनों माँ बेटी पेड्रो से लिपट कर जी भर के रोते हैं , पेड्रो के जिस्म से सड़े हुए मांस की बदबू आ रही थी , मोनिका सारे रूम में रूम फ्रेशनर का स्प्रे करती है मोनिका को सारी आप बीती सुनाता है मोनिका कहती है मै जॉनेथन को नहीं छोडूगी अभी पुलिस को इन्फॉर्म करती हूँ , पेड्रो कहता है तुम अकेले उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी , उसका इंतज़ाम मुझे करना पड़ेगा मेरी आत्मा सिर्फ ४ दिन तक इस जिस्म में रह सकती है इसके बाद मुझे ये जिस्म छोड़ना होगा , मोनिका कहती है गोवा में एक फादर है वो हमारी हेल्प कर सकते हैं , और रातों रात पेड्रो को कार से गोवा ले जाती है , रात भर के सफर के बाद पेड्रो गोवा फादर के पास पहुंच जाता है , उसकी हालत देख कर फादर को दया आती है वो उसके जिस्म में हॉली वाटर छिड़क कर एक दिव्य लेप लगा देते हैं और कहते हैं इसका असर ४ दिन तक रहेगा इसके बाद पेड्रो के जिस्म को उसकी रूह अलविदा कह देगी , पेड्रो फादर की ब्लेसिंग लेकर निकल जाता है , मोनिका और किटी को हमेशा के लिए गोवा शिफ्ट कर देता है इसके बाद इन्तेक़ाम की आग में जल रहा पेड्रो वर्सोवा पुलिस को फ़ोन करने के बाद सबसे पहले वर्सोवा के उस कब्रिस्तान पहुँचता है जिस जगह उसे दफनाया गया था , उसी कब्र के अंदर पेड्रो ने ड्रग्स के बैग छुपाये हुए थे ,

पेड्रो कब्र खोदकर ड्रग्स के बैग निकालता है तभी उसे चारों तरफ से गाड़ियां घेर लेती हैं पेड्रो को वार्निंग दी जाती है तुम्हे

चारों तरफ से घेर लिया गया है अगर तुमने भागने की कोशिश की तो तुम्हारे इस सादे हुए जिस्म को आर डी एक्स से उदा दिया जायेगा , तभी एक बोट समुन्दर के रास्ते वर्सोवा बीच पर आकर रूकती जिस पर से जॉनेथन उतरता है वो पेड्रो के करीब आता है उसके सड़े हुए जिस्म पर चाकुओं से कुछ वार करता है जिससे की उसके सड़े हुए जिस्म के कुछ टुकड़े ज़मीन पर गिर जाते हैं , पेड्रो घुटनो के बल ज़मीन पर बैठ जाता है वो शारीरिक रूप से लाचार था वो चहकतर भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता था तभी जॉनेथन चाक़ू पेड्रो की गर्दन पर रखता है जिसके कट की वजह से पेड्रो के सड़े हुए जिस्म से काला खून निकल रहा था , चाकू के नोक पर पेड्रो का सर ऊपर उठाते हुए जॉनेथन कहता है , पेड्रो डिकोस्टा माय लव माय स्वीट हार्ट माय बेबी मेरा बच्चा कहाँ चला गया था रे तू , काये को मारा गया पुलिस के हांथो , अगर मर भी गया था तो अपुन का माल देके जाना चाहिए था तेरे को , साला तू जिस दिन कब्र से गायब हुआ न अपुन को उसी दिन से शक हुआ तेरे ऊपर की कुछ न कुछ तो लोचा है पेड्रो डिकोस्टा इतनी आसान मौत नहीं मर सकता , जब साला तू मर हीच गया था , तो सारा का सारा माल कब्र में काये को दफ़न कर लिया था अपने साथ , पेड्रो बोलता है मैंने दफ़न नहीं किया था पुलिस से गोली लगने के बाद अपुन ने छुपाया था मगर तक़दीर को यहीच मंज़ूर था की अपुन को भी उसी कब्र में दफना दिया गया ,

 

और तुमने वादा किया था की अगर मेरे को कुछ हुआ तो तुम मेरी बीवी और बेटी को पैसों की कमी नहीं होने दोगे जॉनेथन कहता है वो तो अपुन अब भी कहता है अपुन अक्खा लाइफ रानी की माफिक रखेगा बस उसको बोल की अपुन के डांस बार में आने वाले कस्टमर का अच्छे से एंटरटेनमेंट करे बस मगर साली के नखरे बहुत है रे तू समझा उसको पेड्रो चिल्लाता है उसकी आँखे खून से भर जाती है वो एक हाँथ में जॉनेथन को उठा कर दस फ़ीट ऊपर उछाल देता है चारों तरफ रौशनी ही रौशनी फ़ैल जाती है तभी पुलिस की गाडी का सायरन सुनाई देता है सभी यहां वहां भागना सुरु करते हैं पुलिस की ताबड़तोड़ फायरिंग में सारे गुंडे वहीँ पर ढेर हो जाते हैं , मौके का फायदा उठा कर जॉनेथन शिप में सवार होने लगता है तभी पुलिस ,की गोलियां उसे छलनी कर देती हैं पेड्रो सारा माल पुलिस के सुपुर्द कर देता है और अपने किये की माफ़ी मांगता है अब उसके जिस्म छोड़ने का वक़्त होने लगता है वर्सोवा बीच में सूर्य की किरणे पड़ने लग जाती हैं और इसी के साथ पेड्रो का जिस्म गल गल कर रेत में मिलता जाता है , पुलिस द्वारा पेड्रो की फॅमिली को इनाम के तौर पर १० लाख दिए जाते हैं।

pics taken by google,