whatsapp status in hindi ज़िन्दगी में एक हौसला एक जूनून चाहिए ,
ज़िन्दगी में एक हौसला एक जूनून चाहिए ,
रगों में दौड़ते लहू को आब ए अब्र और सुकून चाहिए ।
क्या मिला वाइज़ बुतपरस्तों को ख़ुदा करके ,
मतलब निकलते ही खुद बुत नुमा बन गए ।
हाल ए दिल की मरम्मत होती,
जो मय मयी मीना की इनायत होती ।
मुर्दों की आस्तीन खुजाने के शौक़ीन सबके सब ,
यहाँ खजहे की खुजली मिटाने वाला नहीं मिलता।
तारत तारत तर गए सबके तारण हार ,
जब खुद तारण की बारी आई कौन लगाए पार ।
एक हाँथ में सागर उठा एक हाँथ में मीना ,
बIदIकशी से ज़्यादा कुछ भी पाक नहीं है ।
क्या क्या न किया जान मेरी खुद पे मैं सितम ,
जब मर न सका मौत से खुद को मीना में डुबोया ।
एक ज़रा सी बात पर दुखती रग का रोना रो दिए ,
वो भी एक शख्स है जो सारे ग़म मीना में लेकर के पी गया ।
बाद मुद्दत के प्यास बाक़ी है ,
जितने सेहराओं से गुज़रे सब के सब बियाबान गुज़रे ।
सर्द रातों में पलकों से ख़ाक छानी है ,
मैकदों में बिन पिए मीना तक ।
ग़म ए रुख़्सत के बाद तन्हाई ,
कोई मय ए मीना को ख़ानाबदोशी की इत्तेला कर दो ।
वोही मुझसे वाइज़ ए हक़ की बात करे ,
जो मैक़दे में मीना से एहतेराम करे ।
खुली सडकों में जो निकले बाहें मोड़कर ,
रुतबा ऐसा हो की मुर्दों को भी हाज़िर जवाबी की इत्तेला मिलनी चाहिए ।
खुद के काँधे पर सर रख के रोना सीख लो मुफ़लिश ,
वाइज़ तो मिलते हैं मगर मुंसिफ नहीं मिलता ।
दिए पड़े थे ज्ञान के प्यालों पर प्याले ,
जब खुद पर बात सिमटी तो हलक पर आके ज्ञान अटक गयी ।
भूल कर भी हक़ की बात मत करना वाइज़ ,
तुम्हारे अपने ही तुमको काट खाएँगे ।
नसीहतों के अम्बार लगते हैं वाइज़ ,
जब भी गली चौबारों में दरबार बेशुमार लगते हैं ।
कल तक औक़ात न थी आने की ,
अब बेटा आँख दिखा रहा है बाप को भगाने की ।
pix taken by google