इल्म था उनको ये मोहब्बत भी वक़्त ए जाया है quotes life hindi ,
इल्म था उनको ये मोहब्बत भी वक़्त ए जाया है ,
बड़ी फुर्सत में आ मिले फिर मेरा दिल तबाह करने को ।
जीत उसकी ही मुक़म्मल है यहां जिसके क़ुर्ब में कोई उम्मीद भी हो ,
हम तो दिल ओ जान से ही हार गए जीत उनकी उन्हें तह ए दिल से क़बूल तो हो ।
जिन्हे लगा हो वो जंग जीत गए दोनों जहान की ,
हम मोहब्बत में जिस्म हार कर भी फ़तेह होकर के खड़े हैं ।
नींद ओझल साँस बोझल आँखों में एक ख़ुमार है ,
लबों पर कोई आह नहीं जाने कैसी ये इश्क़ ए तारी है ।
ज़िन्दगी में कुछ मंज़र की कभी मुक़म्मल तस्वीर नहीं होती ,
गोया दिल में भी कभी शिद्दत से पूरी हो उसकी चाहत नहीं होती ।
दिल ए नादाँ की गुज़ारिश पर उजड़े सेहराओं से गुज़रे हैं कई बार ,
गोया दिल में बर्बाद होने का डर रखते तो कभी इश्क़ ही न करते ।
इश्क़ में कोई वाक़िया गुज़रे तो इस क़दर ,
बिन छुए जिस्म को तीर रूह के पार निकले है जिस क़दर ।
जीत जाता तो उसे रुस्वा करता ,
हार जाने में ही इश्क़ की भलाई है ।
मोहब्बत में हार जाने का मज़ा अपना है ,
अब के बाद तेरे हर ख़्वाब तो मेरे अपने हैं ।
जाने कैसा धैना अपना रही है ज़िन्दगी ,
बिन कहे जाने कहाँ को जा रही है ज़िन्दगी ।
ज़मीन बाँटी फ़लक़ बाँटा फिर क्यों है सूरज एक ,
उसमे भी हिस्सा बाँट होना चाहिए ,
कर सकते हो तो कर दो हवाओं को सरहदों में क़ैद ,
गुस्ताख़ हवाओं को भी चहलक़दमी का मुल्ज़िमाना हक़ तो मिलना चाहिए ।
तरस आता है उन बन्दों पर जो कहते हैं ,
मैं दूसरे मज़हब ओ ईमान वालों के हांथों का कभी पानी नहीं पीता ,
कोई बतलाये इन्हे की हम बतलाये हलक़ तक जाने वाला हर निवाला अनाज उगाने वाले किसान का मज़हब नहीं जानता
है।
pix taken by google