डूब जाते हैं कई चाँद फ़लक़ पर आते आते Alfaaz shayari,
डूब जाते हैं कई चाँद फ़लक़ पर आते आते ,
जमाल ए यार की आँखों में वो गहरायी है ।
तुझसे मिल कर चाँद तारों में रात कटती है ,
अब तू ही बता तेरा हाल कैसा है ।
रात नींद भी आई सुकून भी दिल को है ,
बड़ी मुद्दत के बाद रात उनके पहलू में है ।
तड़पती शर्द झोकों की रात में ऐसा जला सरारा,
न शायरी न ही रह गया बेचारा ।
तुझसे मिल कर चाँद तारों में रात कटती है ,
अब तू ही बता तेरा हाल कैसा है ।
डूब जाते हैं कई चाँद फ़लक़ पर आते आते ,
जमाल ए यार की आँखों में वो गहरायी है ।
हर रोज़ नए जलवे इख़्तियार मैं सो जाता हूँ ,
मेरे ख़्वाबों में मेरे क़त्ल का सामान तैयार करता है ।
सोचता हूँ तेरे लब पर इबारत लिखूं,
मोहब्बत लिखूं या तिज़ारत लिखूं ।
बड़ी लम्बी उम्र निकली ख़्याल ए यार की ,
लो दिल ने याद किया और वो हो गया हाज़िर ।
रंग बिरंगे फूलों से सजी है हर कयारी ,
किसी एक के रंग ओ बू से गुंचा ए चमन की मुक़म्मल तस्वीर नहीं बनती ।
सियासियों ने मज़हब बता दिया वरना ,
हमने यही पढ़ा था कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है ।
लुत्फ़ आता अगर आँख मिल जाती ,
हश्र होता क्या बस खुदा जाने ।
कारिंदों के हुनर का कमाल लगता है ,
तू ज़िंदा मुजस्सिम ए ताज़महल सा बेमिशाल लगता है ।
सारे शहर की रौशनी है जिसकी आँखों में ,
आज वो आँखें ख़ुशी का ज़रिया तलाश करती हैं ।
फुटपाथ सा पेट पालने का हुनर ,
कोख से भी कोई सीख नहीं पाता है ।
मौत मेहरबान थी सब पर,
पर सबको ज़िन्दगी से प्यार बेइंतेहा रहा ।
अब जब ज़िन्दगी जुनून सी लगने लगी,
गली कूचों में हंसी से मिलती है ।
यूँ तो ज़िन्दगी कम न थी उसके बारहां हम न थे ,
जो पल थे जबीन ए रूबरू ख़ुशी के पल कम न थे ।
heart touching sad love story in hindi,
जब तलाश थी ज़र्रे ज़र्रे में ,
महफिलों की रानाईयो में साद ओ ग़म न मिला ।
गुज़र रही है ज़िन्दगी तमाम आहिश्ता,
दिख रही है रंग ए जोहर तमाम बावस्ता ।
pix taken by google ,
[…] https://www.pushpendradwivedi.com/%e0%a4%a1%e0%a5%82%e0%a4%ac-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e… […]