तुरुप का पत्ता खेल कोई तक़दीर बदल जाए image shayari,
तुरुप का पत्ता खेल कोई तक़दीर बदल जाए ,
सरपट दौड़े साल कोई गति अवरोधक न आड़े आये ।
कुछ को ओलों ने मारा कुछ भिड़ के कोहरे में मर गए ,
जो बच गए शीत लहर से वो राह ए उल्फत में खुद बा खुद
घोड़ी चढ़ गए ।
दिल था कटी पतंग जाने किस हाँथ लुट गया ,
कभी मीनू कभी शीनू कभी चीनू की छत पर अटक गया ।
रजाई के खोलके से मत झाँक सर्द हवा आती है ,
आती जाती यादें तेरी ठण्ड रातों में जला जाती हैं ।
तेरे इश्क़ का ख़ुमार है फ़िज़ाओं में ,
दिल मेरा मोहब्बत का सौदाई बन इश्क़ का व्यापार करता फिरे हवाओं में ।
horror story in hindi for child
खुमारी इश्क़ की है तुम बोलो आज मैं सुनना चाहता हूँ ,
तुम इतनी डरी सहमी सी क्यूँ हो खुद से मैं जाननाचाहता हूँ ।
तेरे जलवों ने निगाहों में जश्न मना रखा है ,
तेरी इन सोख अदाओं ने मेरी नींदों ने कोहराम मचा रखा है ।
तराज़ू ए टशन में उतरा जो मैं ,
गोया एकदम नया खून हूँ ज़माने को तौल डालूँगा ।
ज़बान मेरी जले जो लब पे तेरा नाम आये ,
भरे पैमाने छलक जाएँ जो ज़िक्र ए वफ़ा में ऐसी शाम आये ।
सारा शहर शराब की मस्ती में डूबा था ,
हम शबनमी आँखों की गहरायी में खोये थे ।
शमा की थिरकन ने सारी रात बज़्म थाम रखी थी ,
सवेरा हो रहा है चराग बुझने को है ।
वक़्त की लाख तारीखें बदल डालो ,
ज़माने की तहरीरों में मोहब्बत का नाम लिखना अब भी बाकी है ।
ग़मज़दा थे जो बीज सर्द रातों में ठण्डक से ,
सुबह पत्तों के झुरमुट से नयी कोपलें बेबाक़ निकलेगी ।
हमने तो नए पुराने शिकवे भी मिटा डाले ,
तुम भी तो नया साल है ज़रा खुल के मुस्कुरा लो ।
गज़ब की गंध मची पड़ी है मैखाने में ,
कोई जोश ए गुल में जश्न मनाओ यारों ।
pix taken by googl
[…] https://www.pushpendradwivedi.com/%e0%a4%a4%e0%a5%81%e0%a4%b0%e0%a5%81%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e… […]