मसूर की मसाला दाल indian recipes,

0
1230
masoor ki daal banane ki recipe,
masoor ki daal banane ki recipe,

मसूर की मसाला दाल indian recipes,

दोस्तों आज भारतीय व्यंजन की श्रृंखला हम मसूर की मसाला दाल बनाना सीखेंगे , जो की बनाने में बेहद आसान है और

खाने में बहुत लजीज़ है , विंध्य के प्रमुख व्यंजन में इसकी गिनती होती है और यहां इसे देसी भाषा में कोहरा कहा जाता

है , तो आइये दोस्तों सीखते हैं मसूर की मसाला दाल कैसे बनाई जाती है , इसके लिए आवश्यक सामग्री नीचे लिखी हुयी

है ,

मसूर की मसाला दाल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

१०० ग्राम छिलका वाली मसूर की दाल ,

१०० ग्राम मसूर की दाल को पहले साफ़ करके धो ले , अब गैस में आधा लीटर पानी में एक छोटा चम्मच हल्दी और

स्वादानुसार नमक डाल कर कुकर में ५ से ७ सीटी तक पकने दे , इसके बाद गैस बंद कर दे ,

अब आइये तैयार करते हैं मसूर की मसाला दाल ,

इसके लिए आवश्यक सामग्री,

दो प्याज ,

एक पोथी लहसुन ,

स्वादानुसार हरी मिर्ची ,

१० ग्राम अदरक,

चैली पत्ता ४ से ६( तेज़ पत्ता )

२ टमाटर बारीक कटे हुए

और खड़ा गरम मसाला मिक्सी में पीस लो , इसके बाद कड़ाही में ५० ग्राम तेल लेकर इसमें पहले चैली पत्ते ( तेज़ पत्ता ) को लाल

होने तक तल लो आप तड़के में जीरा राई भी डाल सकते हैं , अदरक लहसुन मिर्ची प्याज हल्दी और घर के गरम मसाला

को मिक्सी में अच्छी तरह से पीस ले , इसके बाद पिसे मसाले के पेस्ट को गोल्डन ब्राउन होने तक

भूंज लो , इसके बाद कड़ाही में उबली हुयी मसूर की दाल डाल दो , जब फिर इसे पकने दो तत्पश्चात जब उबाल आने

लगे तो इसके बाद इसमें टमाटर के बारीक टुकड़े इसमें डाल दो , और लगभग ५ मिनिट तक मद्धम आंच में पकने दो

इसके बाद स्वादानुसार नमक डाल दो , फिर इसके बाद जब दाल अच्छी तरह से मिक्स हो जाए कटा हुआ हरा धनिया

उस पर डाल दो । और उसे परोसने वाले बर्तन में निकाल लो . इस तरह दोस्तों आपके लिए मसूर की मसाला दाल तैयार

है, जिसे आप अब आराम से खुद भी खाइयेऔर घर आये मेहमानो को भी खिलाइये ।

कटहल का कोफ्ता